
अयोध्या में गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने की हो रही कोशिश, मस्जिद व सकड़ पर फेंके गए अपशब्द लिखे कागज
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या की गंगा जमुनी तहजीब के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है दरसल नगर में ईद की नमाज की तैयारी की जा रही है लेकिन इस बीच कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा अयोध्या के दो मस्जिदों और सड़कों पर अपशब्द लिखे कागज फेंके जाने का मामला सामने आया है। जिसमें एक विशेष समुदाय के पवित्र ग्रंथ को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आ गई हैं। इस घटना को अंजाम देने वाले उपद्रवियों की तलाश कर रहे हैं।
घटना के बाद सड़क पर उतरे आला अधिकारी संभाला मोर्चा
अयोध्या का माहौल बिगाड़ने कोशिश करने वाले उपद्रवियों की तलाश में पुलिस शहर केे सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर सबूतों को खोजा जा रहा है। इस घटना के सामने आने के बाद मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, आईजी के पी सिंह, जिलाधिकारी नीतीश कुमार, एसएसपी शैलेश पांडे मौके पर पहुंचकर जानकारी नहीं है। तो वहीं अब पूरे शहर में उपद्रवियों की तलाश के लिए टीम को लगा दिया गया है।
असामाजिक तत्वों की तलाश में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी शैलेश कुमार ने बताया कि सड़क पर जिन लोगों को ने भी इस आपत्तिजनक कागज को फेंका है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तो वही बताया कि कुछ असामाजिक तत्व अयोध्या का अमन चैन बिगाड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं। इस घटना के बाद धर्मगुरुओं के साथ मुलाकात कर इस मामले की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है और कहा कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उन पर गैंगेस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी।
रात्रि दो बजे के लगभग हुई थी घटना
अयोध्या शहर के दो मुख्य मस्जिदों के पास एक धर्म विशेष को लेकर कागज में कुछ अपशब्द लिखे जाने के बाद उसे फेंक दिया गया था। इस मामले की जानकारी उस समय हुई जब धर्मगुरु रात्रि 2:00 बजे नमाज के लिए जा रहे थे तभी चार मोटरसाइकिल पर सवार 8 लोग वहां से तेज रफ्तार से जा रहे थे। उनके मुताबिक उसी समय जब मेरी नजर नीचे पड़ी तो यह कागज दिखा। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी धर्मगुरु गुरुओं ने लिखित रूप में जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को दी। इसमें धर्मगरु के द्वारा बताया गया कि 4 मोटरसाइकिल पर सवार 8 अभियुक्त से जो वहां पर देखे गए थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम भी दिया है। जिसके आधार पर अब पुलिस इन चारों मोटरसाइकिल सवारों की तलाश में जुटी है।
Published on:
27 Apr 2022 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
