30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में रानी रत्ना कोरिया की यात्रा पर फिल्म बनाएंगे दक्षिण कोरियाई आर्टिस्ट, अयोध्या में करेंगे शूटिंग

दक्षिण कोरिया के 2 सदस्यों का डेलिगेशन अयोध्या में राम मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों पर किया दर्शन पूजन।

2 min read
Google source verification
manjari.jpg

दक्षिण कोरिया के दो सदस्य डेनिग्रशन के साथ अयोध्या पहुंची जिया मंजरी।

यूपी लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने पहुंचे दक्षिण कोरिया के दो सदस्यीय डेलिगेशन अयोध्या और दक्षिण कोरिया की प्राचीन संबंधों पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाए जाने का प्रस्ताव रखा है।

2 सदस्यीय डेलिगेशन का अयोध्या में हुआ स्वागत
सदस्यों के द्वारा दी गई जानकारी में केंद्र और प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को लेकर सहयोग का आश्वासन दे दी है।

दक्षिण कोरियाई डेलिगेशन के सदस्य में ग्लोबल डिप्लोमेट्स क्लब प्रसिडेंट सीईओ जेना चुंग और इन्वेस्टर डेटा सेंटर एंड डिफेंस प्रोजेक्टस हक्के रत्ना हैं।

अयोध्या के प्राचीन मंदिरों पर किया पूजन
अयोध्या पहुंच डेलिगेशन का विहिप मुख्यालय कारसेवक पुरम में भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद अयोध्या में भगवान श्री रामलला, हनुमानगढ़ी और कनक भवन मंदिर में दर्शन पूजन किया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने पहुंचे थे कोरियाई
दक्षिण कोरिया के दो सदस्य डेनिग्रशन के साथ अयोध्या पहुंची जिया मंजरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन्वेस्टमेंट समिति के आयोजन में शामिल होने के लिए आए थे।

अयोध्या में महारानी रत्ना और राजा सुरो पर बनेगी फिल्म
भारत और दक्षिण कोरिया के रिश्ते और मजबूत हो। इसके लिए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी। जैसा कि पूर्व काल में सूर्यरत्ना नाम की एक अयोध्या की राजकुमारी थी। जो कि कोरिया गई थी और वहां के राजा किंग सुरो के साथ शादी की थी।

कोरियाई फ़िल्म के लिए सरकार करेगी मदद
इस पटकथा पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाना चाहती हैं। इसके लिए यहां के आर्ट और कल्चर मंत्रालय के साथ जुड़ करके कार्य करेंगे।

IMAGE CREDIT: ayodhya

फिल्म में दिखेगी आपसी सौहार्द और भारतीय संस्कृति
इस फ़िल्म में यहां का पर्यटन, यहां का खान पान, भारतीय संस्कृति और कोरियन संस्कृति का एक मेल हो और आपसी सौहार्द, प्रेम और वैश्विक कल्याण के विषय में सबको संदेश पहुंचे।

अयोध्या से दक्षिण कोरिया तक पहुंचने की होगी कहानी
यह फ़िल्म एक वीरांगना जैसी कहानी है कि किस प्रकार से महारानी रत्ना अकेले अयोध्या से दक्षिण कोरिया पहुंची शादी करने के लिए वहां के राजा सुरो से शादी की।

महिलाओं के लिए बड़ा संदेश देगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म
वह महिला कितनी मेधावी रही होगी कि अकेले पहुंची। तो इस प्रकार का संदेश महिलाओं में जाना बहुत ही आवश्यक है।यह बहुत ही अच्छा सब्जेक्ट है। जिसके ऊपर मूवी बनाना चाह रही हैं। मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार से भी सहयोग का आश्वासन मिला है।

G20 के आयोजन में पहुंचे थे कोरियाई सदस्य
वहीं जानकारी दी कि लखनऊ में आयोजित जी-20 में प्रस्ताव लेकर आए थे कि किस प्रकार से फिल्मों में मंत्रालय और सरकार सहायता मिले। बहुत ही अच्छा कार्यक्रम रहा इसमें सभी लोग शामिल हुए। केंद्र और प्रदेश सरकार के मंत्री भी मौजूद रहे।

यूपी में फिल्म बंधु के माध्यम से मिलेगी अप्रूवल
वहीं कहा कि इसके अंदर फिल्म बंधु करके एक कार्यक्रम लांच किया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जिसके अंदर किसी भी प्रकार की कोई भी शूटिंग संबंधित अप्रूवल चाहिए होते हैं। उसमे ऑनलाइन सरकार सहायता करेगी।