
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस ऐतिहासिक मौके पर देश के लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी इस ऐतिहासिक मौके का गवाह बनना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। अगर हम आपको बताएं कि आप अयोध्या फ्री में जा सकते हैं तो क्या आप विश्वास करेंगे? आइए हम आपको बताते हैं कि आप फ्री में अयोध्या कैसे जा सकते हैं।
एक तरफ जहां भारतीय रेलवे ने अयोध्या जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ एविएशन कंपनियों ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए फ्लाइट्स के रेट बढ़ा दिए हैं। इसी बीच, Paytm राम भक्तों के लिए स्पेशल ऑफर लेकर आया है।
क्या है Paytm का स्पेशल ऑफर?
Paytm ने अयोध्या जाने वाले यात्रियों को फ्री बस टिकट देने की घोषणा की है। इसका फायदा आप भी उठा सकते हैं। दरअसल, Paytm की पेरेंट कंपनी OCL ने नई योजना के तहत अयोध्या जाने वाले यात्रियों को फ्री टिकट मिलेगा। यह योजना 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इसके तहत पहले 1,000 लोगों को फ्री में बस का टिकट मिलेगा।
कैसे करें बुकिंग?
फ्री बस टिकट पाने के लिए आपको सबसे पहले Paytm ऐप से टिकट बुक करना होगा। इस ऐप पर शुरुआती 1,000 यूजर्स को फ्री में बस का टिकट मिलेगा। इसके लिए बुकिंग करते समय प्रोमो कोड ‘BUSAYODHYA’ का यूज करें।
Updated on:
20 Jan 2024 11:35 am
Published on:
20 Jan 2024 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
