5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir Live: राम लला मूर्ति की फोटो वायरल होने से एक्शन में ट्रस्ट, इन अधिकारियों की जा सकती है नौकरी

22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की कई फोटो वायरल हो रही है। एक फोटो में वह भव्य श्रंगार में हैं। फोटो वायरल होने के बाद श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ऐक्शन में आ गया है। मंदिर का निर्माण कर रही एल एंड टी कंपनी के अफसरों पर फोटो वायरल करने का ट्रस्ट को शक है।

4 min read
Google source verification
ramlala_ki_murti_.jpg

20 जनवरी, 05:32pm

कंगना रनौत बोलीं- वे‌टिकन सिटी की तरह हमारे लिए अयोध्या धाम का महत्व है
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, "जो लोग अयोध्या धाम के दर्शन करते हैं, वे बहुत पुण्य कमाते हैं। यह हमारा सबसे बड़ा 'धाम' है जैसे वेटिकन सिटी का दुनिया में महत्व है, उसी तरह हमारे लिए अयोध्या धाम का महत्व है।" हम भाग्यशाली हैं कि भगवान राम ने हमें यहां आकर उनकी पूजा करने की बुद्धि दी है। कुछ अन्य लोग भी हैं जिनके पास 'दुर्बुद्धि' है, इसलिए वे उनके धाम नहीं गए। प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी और 'राम' 'राज्य' पुनः स्थापित किया जाएगा।”

20 जनवरी, 05:10pm

प्राण प्रतिष्ठा से 48 घंटे पहले होंगे 25,000 कार्यक्रम
अयोध्या में होने वाले राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से 48 घंटे पहले देशभर में लगभग 25 हजार बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मार्केट में राम नाम की वस्तुओं की बिक्री का बूम आ गया है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश में एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का जो अनुमान लगाया था, वह अपने लक्ष्य के करीब जा पहुंचा है। चूंकि अभी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रारंभ होने में 48 घंटे बचे हैं, इसलिए संभव है कि कारोबार का वह आकड़ा, उस अनुमान के पार पहुंच जाएगा। 22 जनवरी को देशभर के बाजारों में महा दीपावली का उत्सव मनेगा।

20 जनवरी, 04:20pm

रामलला की स्वर्ण चरण पादुका काशी से अयोध्या रवाना
अयोध्या के श्रीराम मंदिर में प्रतिष्ठित करने के लिए काशी में तैयार की गई भगवान श्रीराम की स्वर्ण चरण पादुका शनिवार को अयोध्या ले जाई गई। स्वर्ण चरण पादुका लेकर काशी से प्रस्थान करने से पूर्व अन्नपूर्णा मंदिर के महंत गोस्वामी शंकर पुरी महाराज ने दोनों हाथों में स्वर्ण चरण पादुका उठाई और उसे हृदय से लगाकर देवी अन्नपूर्णा के गर्भगृह की पांच परिक्रमा की।

इससे पूर्व उन्होंने गर्भगृह में लाल रंग की चुनरी पर स्वर्ण चरण पादुका को रख कर मां अन्नपूर्णा से अयोध्या प्रस्थान करने की आज्ञा मांगी। पांच वैदिक ब्राह्मणों ने स्वर्ण चरण पादुका का पूजन विधि विधान से पूजन कराया। इसके बाद पादुका को हाथों में लेकर महंत शंकर पुरी मंदिर से बाहर निकले। द्वार पर प्रतीक्षा में खड़े भक्तों ने जय श्रीराम के घोष के साथ उनका स्वागत किया। हाथों में केसरिया पताका लिए खड़े भक्तों में शीशी के शोकेस में रखी स्वर्ण चरण पादुका को प्रणाम करने की होड़ सी मच गई।

20 जनवरी, 02:20pm

जर्मनी से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले जर्मनी से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। इस्कॉन के राष्ट्रीय प्रचारक, युधिष्ठिर गोविंद दास ने कहा, 'यह एक ऐतिहासिक क्षण है। दुनिया भर के हिंदू भक्त 500 वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे। अयोध्या का पूरी तरह से पुनर्निर्माण किया गया है। इस्कॉन भी 22 जनवरी को दुनिया भर में अपने मंदिरों में एक कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। हम उस दिन राम कथा और भंडारा का आयोजन करेंगे।'

20 जनवरी, 01:13pm

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले-मुझे वही महसूस हो रहा है जो व‌शिष्ठ जी को महसूस हुआ था
जगद्गुरु रामभद्रचार्य ने कहा कि मैं वही महसूस कर रहा हूं जो वशिष्ठ जी ने महसूस किया था। जब राम जी 14 साल के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे। जगद्गुरु राम लला के 'मुखमंडल' के बारे में बोलते समय एक भक्ति गीत भी गाते हैं और इसका शब्दों में वर्णन करते हैं। अयोध्या राम मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर चल रहे राजनीतिक विवाद पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, "विनाश काले विपरीत बुद्धि, उन्हें कोई ज्ञान नहीं है।'

20 जनवरी, 12:02pm

लता मंगेशकर चौक पर पीएसी के जवानों ने प्रस्तुति दी
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले पूरे नगर में जश्न का माहौल है। हर कोई श्रीराम के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले यूपी पुलिस के जवानों ने लता मंगेशकर चौक के सामने प्रस्तुति दी और प्रभु श्रीराम की प्रार्थना की।

20 जनवरी, 11:40am

अलीगढ़ से 4 सौ किलो का ताला अयोध्या पहुंचा
करीब 400 किलो वजनी ताला और चाबी अलीगढ़ से अयोध्या पहुंचा

20 जनवरी, 11: 30 AM
राम लला की मूर्ति 4.5 फीट की है। इस पर विष्णु के 10 अवतार हैं मौजूद। ॐ, स्वास्तिक, शंख-चक्र भी हैं मौजूद।

20 जनवरी, 07: 50 AM

रामलला की वायरल मूर्ति पर बोले आचार्य सत्येन्द्र दास
रामलला की मूर्ति को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा प्रक्रिया पूरी होने से पहले रामलला की मूर्ति के नेत्र नहीं खुलेंगे, उन्हें कपड़े से ढका गया है। अभी उनकी आंखें दिखाई नहीं की जा सकतीं। सोशल मीडिया पर जो तस्वीर में रामलला की आंखें खुली हुई दिखाई जा रही हैं, वह असली मूर्ति नहीं है। मूर्ति की तस्वीरें कैसे वायरल हो रही हैं, इसकी जांच होनी चाहिए।

20 जनवरी, 07: 50 AM

राम लला मूर्ति की फोटो वायरल होने से एक्शन में ट्रस्ट, अधिकारीयों पर हो सकती है कड़ी कार्यवाई
22 जनवरी को होने वाली प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की कई फोटो वायरल हो रही है। एक फोटो में वह भव्य श्रंगार में हैं। फोटो वायरल होने के बाद श्रीराम मंदिर ट्रस्ट ऐक्शन में आ गया है। मंदिर का निर्माण कर रही एल एंड टी कंपनी के अफसरों पर फोटो वायरल करने का ट्रस्ट को शक है।ट्रस्ट अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है।

20 जनवरी, 07: 40 AM
यूपी के जेलों में Live दिखाया जाएगा राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

यूपी की जेलों में भी प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सीधा प्रसारित होगा। इसके अलावा जेलों की सभी बैरकों में एलईडी टीवी लगाए जाएंगे। जेलों में बंद कैदियों को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है।

रामलला की भव्य प्रतिमा की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें आप उनके पूर्ण स्वरूप के दर्शन कर सकते हैं। गुरुवार को ही रामलला गृभगृह में विराजे हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े आयोजन चल रहे हैं। सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब उनकी प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त है, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान के तौर पर मौजूद रहेंगे।