31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Ki Ramlila: फिल्मी सितारों से सजी रामलीला में गिरिजा शंकर रावण, अनिल धवन इंद्रदेव व सुनील पाल नारद मुनि की भूमिका में

भगवान राम की नगरी अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का आगाज हो गया है। सरयू नदी के तट पर राम कथा पार्क में इस बार रामलीला का मंचन हो रहा है। पहले दिन रामलीला में नारद मोह का मंचन हुआ।

2 min read
Google source verification
4_2.jpg

Ayodhya News: भगवान राम की नगरी अयोध्या में फिल्मी सितारों से सजी रामलीला का आगाज हो गया है। सरयू नदी के तट पर राम कथा पार्क में इस बार रामलीला का मंचन हो रहा है। पहले दिन रामलीला में नारद मोह का मंचन हुआ। श्रीरामलीला का प्रथम दर्शन भगवान शंकर व माता पार्वती को भगवान राम की कथा सुनाते हैं, इसके साथ नारद मोह की लीला प्रारंभ होता है। रामलीला का प्रारंभ सबसे पहले भगवान गणेश व शिव की आराधना की गई। रामलीला में कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया। नारद मुनि भगवान विष्णु के पास जाकर विश्वमोहिनी के स्वयंवर के लिए श्री हरि के मुख की कामना करते हैं। भगवान विष्णु नारद मुनि के अंदर मोह की भावना देखते हैं और उन्हें एक वानर का मुख दे देते हैं। विश्वमोहिनी के स्वयंवर में उनका बहुत उपहास होता है। वे क्रोध के अभिभूत हो भगवान विष्णु को श्राप दे देते हैं।

विश्व की सबसे बड़ी रामलीला के चौथे रामलीला के प्रथम दिवस गिरिजा शंकर रावण की भूमिका में नजर आए। अनिल धवन इंद्रदेव और सुनील पॉल नारद मुनि के किरदार में है। विश्व की सबसे बड़ी रामलीला का यूट्यूब चैनल और डीडी भारती पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। अयोध्या की रामलीला कि शुरू हो गई है, जिसमें दिल्ली और मुंबई के कई बड़े- बड़े आर्टिस्ट कर रहे हैं। अयोध्या की रामलीला को देखने कई गण मन ने व्यक्ति देश-विदेश से पहुंचेंगे और कई साधु संत भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या की रामलीला देखने आ रहे हैं। रामलीला विश्व की सबसे बड़ी रामलीला है पिछले साल अयोध्या की रामलीला को 25 करोड़ से ज्यादा राम भक्तों ने देखी थी।

अयोध्या की रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सुभाष मलिक बॉबी और महासचिव शुभम मलिक ने बोला इस बार रामलीला 14 से 24 अक्टूबर तक होगी। राम कथा पार्क नया घाट में हर साल की भांति साल भी शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लाइव हमारे यूट्यूब चैनल अयोध्या की रामलीला और दूरदर्शन पर लाइव दिखाई जाएगी और कई सैटेलाइट टीवी चैनल पर भी दिखाई जाएगी।