27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

… तो क्या अयोध्या में रामलला के साथ सोने के शिवलिंग के भी होंगे दर्शन, अद्भुत होगा नजारा

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। बहुत जल्द रामभक्तों को भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन होंगे।

2 min read
Google source verification
golden_shivling_in_ram_mandir.jpg

… तो क्या अयोध्या में रामलला के साथ सोने के शिवलिंग के भी होंगे दर्शन

ram mandir ayodhya अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। बहुत जल्द रामभक्तों को भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन होंगे। साथ ही एक और खबर निकल कर सामने आ रही है कि राम मंदिर में श्रीराम के दर्शन के साथ भक्तों को स्वर्ण शिवलिंग के भी दर्शन होंगे। बता दें, स्वर्ण शिवलिंग की स्थापना केदारनाथ मंदिर की तरह बनने वाले गणेश मंदिर में की जाएगी। इस बात की जानकारी रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने दी है। पंडित कल्कि के मुताबिक़ आने वाले नए साल यानी 2024 की शुरुआत में ही स्वर्ण शिवलिंग वाले गणेश मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बीते दिन यानी मंगलवार को रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्की राम ने राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास से मुलाक़ात कर उन्हें स्वर्ण शिवलिंग और केदारनाथ मंदिर की डिजाइन में बनने वाले गणेश मंदिर की स्केच भेंट की। साथ ही गणेश मंदिर के निर्माण पर चर्चा भी किया।

रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने क्या बताया
मीडिया से बात करते हुए पंडित कल्कि राम ने कहा कि यह उनका संकल्प था कि जब रामलला नए बने भव्य मंदिर में विराजमान हो जाएंगे, तब अयोध्या में केदारनाथ मंदिर की तरह दिखने वाला गणेश मंदिर का निर्माण किया जाएगा। और इस मंदिर में सोने के शिवलिंग की स्थापना भी की जाएगी। पंडित कल्कि राम ने आगे बताया कि 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने रामलला की भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। और ठीक उससे 2 दिन पहले यानी 3 अगस्त 2020 को पीएम मोदी के द्वारा ही अयोध्या में श्री गणेश मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया था। उन्होंने मंदिर की जानकारी देते हुए बताया कि केदारनाथ मंदिर की तरह दिखने वाले इस भव्य गणेश मंदिर का निर्माण संगमरमर से किया जाएगा। साथ ही मंदिर में करीब दो से तीन फीट के सोने के शिवलिंग की स्थापना की भी जाएगी, जो करीब सवा किलो का होगा। उन्होंने आगे कहा, इस भव्य गणेश मंदिर के निर्माण में करीब 300 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मंदिर में भगवान श्री गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग