scriptHaji Mehboob angry with Gyanvapi decision | ज्ञानवापी फैसले से नाराज हाजी महबूब........कहा अयोध्या पर खामोश अब काशी नहीं देंगे | Patrika News

ज्ञानवापी फैसले से नाराज हाजी महबूब........कहा अयोध्या पर खामोश अब काशी नहीं देंगे

locationअयोध्याPublished: Sep 12, 2022 09:13:41 pm

Submitted by:

Satya Prakash

काशी के ज्ञानवापी मामले को लेकर जिला की अदालत में आया फैसला तो अयोध्या की बाबरी पक्षकार हाजी महबूब ने दिया विवादित बयान

ज्ञानवापी फैसले से नाराज हाजी महबूब........कहा अयोध्या पर खामोश अब काशी नहीं देंगे
ज्ञानवापी फैसले से नाराज हाजी महबूब........कहा अयोध्या पर खामोश अब काशी नहीं देंगे
अयोध्या. काशी के ज्ञानवापी को लेकर आये फैसले से मुस्लिम पक्ष संतुष्ट नहीं दिख रहा है जिसको लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कर रहे हैं लेकिन इस बीच अयोध्या मंदिर मस्जिद विवाद के पैरोकार रहे हाजी महबूब ने अपनी पुराने दर्द को बयां करते हुए चेतावनी भी दे दी है कि अगर अयोध्या की तरह काशी में कुछ हुआ तो सही नहीं होगा। तो क्या यह समझा जाये कि मुस्लिम समाज संवैधानिक प्रक्रिया को भी नहीं मान रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.