23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईवे पर भयावह मंजर, 3 गाड़ियों की भिड़ंत के बाद लगी आग, डंपर में फंसे 2 लोग जिंदा जले

यूपी के अयोध्या में हादसे के बाद दो लोग जिंदा जल गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों को गाड़ी से बाहर नहीं निकाल सके।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya Accident, highway accident, road accident, up police, up news

अयोध्या में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। 3 डंपरों की आपस में भिड़ंत के बाद में भीषण आग लग गई। इसमें 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक डंपर पूरी तरह जल गए थे। पुलिस को एक डंपर से 2 शव मिले है। उनकी हालत इतनी खराब थी कि पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

रायबरेली नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा

हादसा रायबरेली नेशनल हाईवे पर सेवरा मोड़ के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, सेवरा मोड़ के पास एक डंपर ने अचानक ब्रेक मार दिया, तभी पीछे से आ रहे दो और डंपरों की आपस में टक्‍कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

डंपर में फंसे लोगों को निकलने तक का मौका नहीं मिला

ग्रामीणों के मुताबिक, आग इतनी विकराल थी कि एक डंपर के अंदर फंसे दो लोग बाहर नहीं निकल पाए। थोड़ी देर बाद इनायतनगर थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद फायर स्टेशन के ऑफिसर प्रदीप पांडेय 3 गाड़ियों के साथ पहुंचे। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के बाद सबसे पीछे वाले डंपर से दो जले हुए शव बरामद हुए।

पुलिस ने क्रेन मंगाकर जाम खुलवाया

हादसे के कारण हाईवे पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर डंपरों को सड़क से हटवाया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है। गाड़ी मालिकों मामले की जानकारी दे दी गई है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।