
Murder
अयोध्या. यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला अयोध्या (Ayodhya) का है जहां दुष्कर्म (Rape) करने वाले आरोपी के परिजनों ने पीड़िता के पति को मौत के घाट उतार दिया। परिवार का आरोप है मृतक ने इन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। वापस न लेेने पर इन लोगों ने उसकी हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह खाली घर में युवक का शव लटकता हुआ मिला। मृतक के घरवालों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म के आरोपी के छह परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मामला थाना कैंट के मुमताज नगर का है। यहां शुक्रवार सुबह खाली पड़े मकान में युवक का शव लटकते हुए मिला है। जिससे परिवार व इलाके में सनसनी फैल गई। दूसरे मकान में मृतक की पत्नी व परिवार के अन्य लोग रहते थे। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी के साथ तीन माह पूर्व दुष्कर्म हुआ था और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसका आरोपित जेल में है। आरोप है कि काफी समय से आरोपी के परिजन युवक पर दुष्कर्म व हत्या का मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे। लेकिन उसने मुकदमा वापस नहीं लिया, जिस कारण उसकी हत्या कर दी गई।
एसएसपी का यह है कहना-
एएसपी निपुण अग्रवाल का कहना है कि घर में युवक का शव लटकता पाया गया था। परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
02 Oct 2020 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
