
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। वहीं अयोध्या में देश के पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को लेकर यज्ञ और दुआओं का दौर शुरू हो गया है। इसी को लेकर खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और तपस्वी छावनी के जगदगुरु परमहंस आचार्य के एक साथ बैठे है। इस दौरान परमहंस आचार्य ने हाथ जोड़कर वेद पाठों का जाप किया और रामलला से प्रार्थना की तो वहीं, इकबाल अंसारी ने अपने धर्म के अनुसार अल्लाह से दुआ मांगी।
ऐसा कहा जाता है, अयोध्या से कोई बात निकलती है तो दूर तक जाती है, लेकिन इकबाल अंसारी कहते हैं कि अयोध्या से की गई दुआ और प्रार्थना का असर जरूर होता है। इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुनः प्रधानमंत्री बनने की दुआ की है। वहीं, जगद्गुरु परमहंस आचार्य का कहना है कि लोग मजहब और जाति के आधार पर नहीं, देश के विकास और सम्मान को लेकर वोट डालेंगे।
इकबाल अंसारी कहते हैं मुझे किसी का डर नहीं है। यह अयोध्या की धरती है। साधु-संतों की नगरी है। सूफियों की नगरी है, ग्रस्तों की नगरी है। हिंदू और मुसलमान सिख-ईसाईयों का भाईचारा है। यहां की धरती से जो भी दुआएं मांगी जाती हैं, वह सब की कबूल होती है। चाहे जिस जाति का हो, चाहे जिस धर्म का हो। सारे धर्म के सारे जाति के देवी देवता यहां विराजमान हैं। हिंदू,मुस्लिम, सिख-ईसाई सबके जाति के देवी देवता है। यहां गंगा जमुना तहजीब है। अयोध्या नगरी धाम की मानी जाती है।
Updated on:
14 Apr 2024 06:58 pm
Published on:
14 Apr 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
