
Jain Teerthankar
अयोध्या . मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्मस्थली के रूप में विश्व विख्यत धार्मिक नगरी अयोध्या हिन्दू धर्म के अतिरिक्त अन्य धर्मों के गुरुओं और प्रवर्तकों की ज्ञान स्थली तप स्थली के रूप में भी जानी जाती है , जैन समुदाय के लोगों के लिए यह तीर्थ नगरी विशेष स्थान रखती है और वर्ष भर यहाँ जैन समुदाय के लोगों का आवागमन बना रहता है ,इसी कड़ी में अयोध्या में जैन धर्म के चौथे तीर्थांकर अभिनन्दन नाथ मन्दिर की स्थापना दिवस जयंती मनाई गई . अयोध्या के अशर्फी भवन के निकट अभिनंदन नाथ मंदिर प्राचीन मंदिर का 2014 में पुनः जीर्णोद्धार किया गया था . तब से यहाँ प्रति वर्ष आज के दिन जयंती मनाई जाती है . जिसके उपलक्ष्य में आज रायगंज में स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर से जैनियों के चौथे तीर्थांकर अभिनन्दन नाथ की रथ यात्रा निकली गई .
देश के कोने कोने से जैन धर्म के अनुयायी इस आयोजन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे
देश के कोने कोने से जैन धर्म के अनुयायी इस आयोजन में शामिल होने अयोध्या पहुंचे . इस भव्य शोभायात्रा में रथ पर सवार भगवान अभिनन्दन नाथ की शोभायात्रा यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर नाचते गाते श्रद्धालु रायगंज से हनुमान गढ़ी ,श्रृंगार हाट होते हुए अशर्फी भवन और वह अपने स्थान अभिनन्दन नाथ मन्दिर पहुची . जहाँ पर जैन धर्म के चौथे तीर्थांकर अभिनन्दन नाथ की पूजा कर विधिविधान पूर्वक जलाभिषेक किया गया .इस धार्मिक आयोजन की कड़ी में यह यात्रा पुनः उसी मार्ग से बड़ी मूर्ति जैन मन्दिर रायगंज पहुची . इकार्यक्रम आयोजक चंदर कुमार जैन ने बताया कि आज जैन समाज के चौथे तीर्थोंकर अभिनंदन नाथ का जन्म दिवस है . इस लिए आज हम लोग यह जंयती के रूप में मनाया गया है , जैन मंदिर रायगंज से रथ यात्रा निकल कर भगवान अभिनंदन नाथ का अभिषेक किया गया . इस जयंती में प्रमुख रूप से अमर चंद्र जैन , ऋसभ जैन , कोमल जैन के साथ सैकड़ो जैनधर्मी मौजूद रहे .
Published on:
27 Nov 2017 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
