22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FBI के नए डायरेक्टर बने Kash Patel, राम मंदिर को लेकर की थी ये टिप्पणी

FBI New Director Kash Patel: भारतीय मूल के काश पटेल को FBI का नया डायरेक्टर बनाया गया है। अयोध्या में स्थित राम मंदिर पर की गई टिप्पणी की वजह से काश पटेल भारत में चर्चा का विषय बन गए थे।

2 min read
Google source verification
FBI के नए डायरेक्टर बने Kash Patel

Kash Patel: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। काश पटेल, जिनका पूरा नाम कश्यप प्रमोद पटेल है, पहले भी अपनी बेबाकी और मजबूत रुख के कारण सुर्खियों में रह चुके हैं। खासकर, राम मंदिर को लेकर अमेरिकी मीडिया की आलोचना करने पर वे भारत में भी चर्चाओं में रहे थे।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर घोषणा करते हुए कहा, "मुझे गर्व है कि कश्यप 'काश' पटेल एफबीआई के अगले डायरेक्टर होंगे। उन्होंने अपने करियर में भ्रष्टाचार उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी जनता की सुरक्षा के लिए उल्लेखनीय काम किया है। काश ने मेरे पहले कार्यकाल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वे एक सच्चे फाइटर हैं।"

काश पटेल ने राम मंदिर पर की थी टिप्पणी

भारतीय मूल के काश पटेल अपने स्पष्ट और बेबाक विचारों के लिए जाने जाते हैं, खासकर जब उनका दृष्टिकोण अमेरिकी मीडिया और प्रतिष्ठान से अलग होता है। अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक के दौरान, जब अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) और प्रमुख अमेरिकी मीडिया हाउस VOA, न्यूयॉर्क टाइम्स और CNN ने इस विषय पर नकारात्मक प्रतिक्रिया दी, तो काश पटेल ने उनकी कड़ी आलोचना की थी।

पटेल ने इस बात पर जोर दिया कि पश्चिमी मीडिया केवल पिछले 50 वर्षों के इतिहास को उजागर कर रहा है, जबकि वे 500 वर्षों के ऐतिहासिक संघर्ष को नजरअंदाज कर रहे हैं। फरवरी 2023 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, "राम मंदिर का उद्घाटन जब पीएम मोदी ने किया, तो वाशिंगटन के अखबारों ने केवल हालिया इतिहास पर ध्यान दिया, जबकि असल में यह 500 साल पुराना संघर्ष है। चाहे कोई हिंदू हो या मुसलमान, अयोध्या में एक हिंदू मंदिर था जिसे गिरा दिया गया था, और उसे वापस पाने की यह सदियों पुरानी कोशिश थी।"

कौन हैं काश पटेल? (Who is Kash Patel)

कश्यप प्रमोद पटेल, जिन्हें काश पटेल के नाम से जाना जाता है, गुजराती मूल के अमेरिकी नागरिक हैं। उनके माता-पिता भारतीय मूल के गुजराती हैं, लेकिन काश पटेल का जन्म भारत में नहीं, बल्कि 25 फरवरी 1980 को न्यूयॉर्क के गार्डन सिटी में हुआ था। उनके पिता एक अमेरिकी एविएशन कंपनी में कार्यरत थे। काश पटेल ने अपनी परवरिश न्यूयॉर्क के क्वींस और लॉन्ग आइलैंड में की, जहां उन्होंने अमेरिकी संस्कृति के साथ भारतीय मूल्यों को भी अपनाया।