script

अयोध्या में गरजे डिप्टी सीएम बाबर के नाम पर देश में कही नहीं रखी जाएगी कोई ईंट

locationअयोध्याPublished: Jun 15, 2019 05:17:20 pm

डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दिलाया भरोसा अगर सुलह समझौते और कोर्ट के फैसले से नहीं बनी बात तो संसद में कानून बनाकर बनाएंगे भव्य राम मंदिर

Keshav Prasad Maurya Big Statment On Ram Mandir Nirman In Ayodhya

अयोध्या में गरजे डिप्टी सीएम बाबर के नाम पर देश में कही नहीं रखी जाएगी कोई ईंट

अयोध्या : श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष और मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास के 81 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम के मौके पर अयोध्या में एक विराट संत सभा का आयोजन किया गया । जिसमें संतों ने जल्द से जल्द अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कराए जाने की मांग की है । संत सभा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया । जिसके बाद देशभर से आए शीर्ष संतों ने राम मंदिर मुद्दे पर अपनी राय रखी और केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की है कि 1 वर्ष के अंदर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो ।
ये भी पढ़ें –बिग ब्रेकिंग : अयोध्या के संतों ने कहा भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले दें जवाब ईराक में कहाँ से आई भगवान राम की प्रतिमा
डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दिलाया भरोसा अगर सुलह समझौते और कोर्ट के फैसले से नहीं बनी बात तो संसद में कानून बनाकर बनाएंगे भव्य राम मंदिर
संत सभा के शुरुआती सत्र में ही उडुपी कर्नाटक से आए जगतगुरु विश्वेश तीर्थ जी महाराज ने राम मंदिर निर्माण को लेकर मुखर स्वर में आवाज़ उठाई । मंच से अपना संबोधन देते हुए उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि केंद्र सरकार हर संभव प्रयास कर अयोध्या में 1 वर्ष के अंदर राम मंदिर का निर्माण कराए । राम मंदिर निर्माण के लिए यही अनुकूल समय है । सुप्रीम कोर्ट का निर्णय चाहे जो हो ,अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए और हमें इस से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है । जगतगुरु विश्वेश तीर्थ महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य अनुकूल न होने के बावजूद मैं उडुपी से अयोध्या सिर्फ इसलिए चलकर आया हूं कि महंत नृत्यगोपाल दास को उनके जन्मदिन की बधाई दे सकूं और इस संत सम्मेलन में मौजूद संतो के सामने अपनी भावना प्रकट कर सकूं कि जल्द से जल्द अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो ।
ये भी पढ़ें –बड़ी खबर : हर कीमत पर राम मंदिर का निर्माण चाहती है शिवसेना रविवार को उद्धव करेंगे अयोध्या में रामलला का दर्शन

संतो ने राम मंदिर निर्माण को लेकर किया मंथन 1 साल का दिया केंद्र सरकार को समय अयोध्या में कराएं भव्य मंदिर का निर्माण
संत सभा में अपने विचार व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे संतो के इस मंच पर स्थान मिला और संतों के बीच अपनी बात कहने का अवसर मिला है । मैं महंत नृत्य गोपाल दास जी को उनके जन्मदिवस की बधाई देता हूं और उनके दीर्घायु होने की कामना करता हूं । राम मंदिर का जिक्र करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां से भी बात शुरू होती है और जहां पर खत्म होती है अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की ही चर्चा होती है । श्री राम लला की जन्मभूमि पर बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण के लिए जब तक कलश स्थापना ना हो जाए तब तक इस चर्चा का कोई सार्थक उद्देश्य नहीं समझ में आता । राम मंदिर निर्माण के लिए दो मार्ग है या तो आपसी सुलह समझौते से या सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से । मैं लगातार बिना किसी संकोच के यह बात बोलता रहा हूं कि अगर दोनों विकल्प से बात नहीं बनती है तो संतो के निर्देशानुसार कानून बनाकर भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए और यह होगा । आज संतों के आशीर्वाद से ही परिस्थितियां बदल चुकी हैं जब भी आपका जैसा भी आदेश होगा मैं एक राम भक्त होने के नाते आपका सेवक होने के नाते मैं और पूरी भारतीय जनता पार्टी आप के आदेश की प्रतीक्षा में है
आप विश्वास रखिए कि अब ज्यादा देर नहीं है । बहुत कम समय में हम यह दिव्य स्वप्न साकार होते देखेंगे ,मैं यह आशा करता हूं ।
बाबर के नाम पर नहीं रखी जाएगी देश में एक भी ईंट

वहीं मीडिया से मुखातिब डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साफ शब्दों में कहा कि संतों का और राम भक्तों का संकल्प जल्दी ही पूरा होगा मैं आशा करता हूं । अगर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला और आपसी समझौते से बात नहीं बनती है तो देश की संसद में कानून बनाकर अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा । अब बाबर के नाम पर पूरे देश में एक भी ईंट कहीं नहीं रखी जाएगी । वही इसी कार्यकाल में मंदिर बनाए जाने के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सिर्फ अयोध्या में नहीं देश में कई और मंदिर भी बनने जा रहे हैं ।
ये भी पढ़ें – अयोध्या में भगवान राम की सबसे विशाल प्रतिमा लगाने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है

अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास के जन्म उत्सव कार्यक्रम में आयोजित हुई विशाल संत सभा जुटे देश के शीर्ष संत

इस सन्त सभा में देश भर से आये शीर्ष संतों में जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामभद्राचार्य महाराज ,डॉ चिन्मयानंद स्वामी ,अंतर्राष्ट्रीय सन्त समिति के अध्यक्ष अविचल दास जी महाराज, राजस्थान के रिवासा पीठ से आए आचार्य धर्मेंद्र महाराज, निर्मल अखाड़ा के स्वामी ज्ञानदेव महाराज, जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर महाराज सहित विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय ,केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कृष्ण गोपाल जी, भाजपा सांसद लल्लू सिंह सहित हजारों की संख्या में साधु संत और रामभक्त मौजूद रहे ।

ट्रेंडिंग वीडियो