
1200 एकड़ में बनेगा 40 देशों के अतिथि गृह
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम (Shri Ram) के जन्म स्थल पर भव्य मंदिर का निर्माण के साथ अयोध्या (Ayodhya) को विकसित किए जाने की योजना प्रदेश व केंद्र सरकार ने शुरू कर दी है तो वहीं अब राम नगरी अयोध्या में 1200 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित डाउन प्लान के तहत 40 देशों के अतिथि गृह बनाये जाने की योजना बनाई है। इनमें नेपाल, श्रीलंका, सूरीनाम, फिजी, केन्या, कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया, ट्रिनीडॉड टोबैगो, मॉरीशस, थाईलैंड आदि देशों के अतिथिगृह होंगे, जहां सांस्कृतिक विरासत के तौर पर अथवा प्रवासी भारतीयों के माध्यम से श्रीराम पूजित-प्रतिष्ठित हैं। सभी देशों आमंत्रित भी किया जाएगा।
नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान श्रीराम को मानने वाले ऐसे 40 देश है जहां पर भगवान राम की रामलीला भी होती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जब से यहां पर दीपोत्सव का शुभारंभ किया तब से अनेक देशों की रामलीला अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर सरयू तट पर संपन्न हुई और मुख्यमंत्री जी का यह मानना है कि राम की नगरी है और दुनिया में राम को मानने वाले अनेक देश भी हैं। ऐसे में जो विदेश अयोध्या में अतिथि गृह बनाना चाहते हैं उन सभी लोगों के लिए जमीन आवंटित की जाएगी आवास विकास का नोटिफिकेशन किया गया है 1200 एकड़ बहुत बड़ी विशाल योजना चल रही है। जिसमे जो भी चाहेगा राम की नगरी में अतिथि निवास, धर्मशाला व आश्रम बनाने के लिए एक बहुत बड़ा टाउन प्लान बन रहा है।
Published on:
02 Mar 2021 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
