रामलला प्राण- प्रतिष्ठा का जश्न! लेजर और लाइट- शो से जगमगाया राम मंदिर, देखें वीडियो
राम मंदिर प्राण- प्रतिष्ठा का जश्न आज पूरी दुनिया मना रही है। सभी राम भक्त अपने घर पर दीपक जलाकर दीवाली मना रहे हैं। वहीं, रामलला में प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में लेजर और लाइट शो किया गया। इससे पूरा मंदिर परिसर जगमगा रहा है।