
Ayodhya
अयोध्या. 5 अगस्त को अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्म भूमि पूजन (Ram Janm bhoomi pujan) में शामिल न होने से करोड़ो राम भक्तों में निराशा हैं, लेकिन सब कुछ सही रहा तो राम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) निर्माण यज्ञ में वह जरूर शामिल हो सकेंगे। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने राम भक्तों को भरोसा दिलाया है और कहा है कि वह निराश न हों। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते भूमिपूजन और आधारशिला रखने के कार्यक्रम में हर कोई शामिल नहीं हो सकता, ऐसे में रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट रामभक्तों के लिए “राम जन्म भूमि निर्माण यज्ञ” कराएगा। चंपत राय ने इस पर कहा कि वह निराश न हों, भूमि पूजन में न सही, लेकिन वक्त आने पर राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण यज्ञ में सभी को शामिल होने का अवसर मिलेगा। फिलहाल सभी से अपील है कि वह भूमि पूजन देखने के लिए अयोध्या न आए।
कोरोना के कारण यह मुमकिन नहीं है-
उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन के वक्त से ही करोड़ो राम भक्तों का इसे समर्थन मिला है। अब जब मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है, तब उनकी इच्छा इसमें शामिल होने की भी अवश्य होगी। लेकिन कोरोना के कारण यह मुमकिन नहीं है। हमारा आग्रह कि वे अतिउत्साह में अयोध्या में न आए, बल्कि अपने-अपने घरों में रहकर ही दूरदर्शन पर इसका लाइव प्रसारण देखें व इस मौके पर शाम के वक्त द्वीप जलाएं।
5 अगस्त को पीएम मोदी जारी कर सकते हैं राम मंदिर पर पोस्टल स्टॉम्प-
5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्म भूमि पूजन के अतिरिक्त पीएम मोदी श्रीराम मंदिर के प्रतीक और रामायण के लिए पोस्टल स्टॉम्प भी लॉन्च कर सकते हैं। अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक वाईपी सिंह ने इस पर कहा कि अगर चीजें योजना के अनुसार रहीं, तो 5 अगस्त को डाक टिकट भी लॉन्च किए जाएंगे। इनमें से एक टिकट राम मंदिर के प्रतीकात्मक मॉडल पर और दूसरा अन्य देशों में राम के महत्व को दर्शाने वाले दृश्य पर होने की संभावना है। इसकी तैयारी चल रही है।
वाईपी सिंह ने कहा कि अयोध्या शोध संस्थान श्रीराम की सांस्कृतिक उपस्थिति को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न देशों से राम लीला के प्रतीकों के बड़े पोस्टर और कट-आउट तैयार कर रहा है। इन्हें राम मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में साकेत डिग्री कॉलेज में पीएम मोगी का हेलिकॉप्टर उतरेगा, वहां से राम मंदिर तक यानी 4.5 किलोमीटर के रास्ते पर 25 जगहों पर राम चरित्र मानस का अखंड पाठ कराने की भी तैयारी चल रही है। साथ ही पांच अगस्त को अयोध्या को सजाने के लिए यहां की दीवारों और खंबों पर भगवान राम और रामायण के कुछ दृश्यों को भी रंगोली के जरिए पेंट किया जा रहा है।
Updated on:
30 Jul 2020 09:42 pm
Published on:
30 Jul 2020 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
