
अयोध्या नवोदय एलुमनी मीट में पुराने छात्रों ने खूब रंग जमाया।
Navodaya Alumni Meet: उत्तर प्रदेश नवोदय एलुमनी एसोसिएशन की ओर से आठ अक्टूबर को द्वितीय प्रदेश एलुमिनी मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। आयोजक मंडल के सदस्य प्रदीप पटेल ने 1993 से 2023 के मध्य नवोदय विद्यालयों से उत्तीर्ण पुरातन छात्रों के मध्य आपसी मेलजोल एवं नवोदय संस्कृति को जीवंत रखने का संदेश दिया।
एलुमिनी मीट में 3000 पुरातन छात्र जुटे
पुरातन छात्र डॉक्टर शैलेंद्र वर्मा ने स्वागत संदेश पढ़ा। इसके बाद नवोदय अयोध्या के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम से आश्चर्यचकित कर दिया। इस एलुमिनी मीट में लगभग 3000 पुरातन छात्र शामिल हुए। विभिन्न जनपदों से आए नवोदय के प्राचार्यों, शिक्षकों और पुरातन छात्रों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
जब मिले पुराने छात्र, खूब जमा रंग
कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर राम चंद्र ने बताया, "नवोदय एलुमिनी 2.0 कराने का उद्देश्य पुरातन छात्रों के मध्य संवाद स्थापित करते हुए उनके मध्य आपसी सामंजस्य बनाना है। साथ ही ऐसे पुरातन छात्र जो व्यवसाय में सफल हो गए हैं, उनके माध्यम से नवोदयन के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करना व लोगों की मदद करना है। इस दौरान रोजगार एप भी लॉन्च किया गया।
मेरठ मंडल को मिला बैटर्न
कार्यक्रम में अयोध्या मंडल आयोजन समिति में शामिल मुकेश प्रताप सिंह, महेश त्रिपाठी,राज बहादुर निषाद,प्रदीप पटेल,कार्यक्रम के आईटी प्रभारी तथा मीडिया प्रभारी धर्मपाल पाण्डेय,वीर सिंह,अमुकेश्वर ,अखंड प्रताप रश्मि ,सरिता,प्रज्ञा पांडेय,सदक हुसैन,अर्चना द्विवेदी, रोहित मिश्र शामिल रहे। आगामी एलुमनी मीट को आयोजित करने के लिए मेरठ मंडल को बैटर्न प्रदान किया गया।
Updated on:
08 Oct 2023 08:27 pm
Published on:
08 Oct 2023 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
