
patrika ayodhya
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के 80 वें जन्मोत्सव पर देश भर के संतों अयोध्या पहुंचे. जहां मणिराम दास की छावनी में जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से शुरू हुआ इस जन्मोत्सव कार्यक्रम राम महायज्ञ के साथ राम कथा का भी शुभारम्भ भानुपूरा पीठाधीश्वर जगतगुरु स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने दीप प्रज्वलन कर किया.
अब राम मंदिर के लिए परिस्थिति अनुकूल
इस जन्मोत्सव में आए देश भर के संतों ने कहा देश में संस्कृति और हिंदूधर्म की रक्षा के लिए महंत नृत्यगोपाल दास का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान भानुपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद ने कहा कि मनिशियो का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्तोत्र है हम अपने आदर्शों को प्रज्वर नहीं कर पा रहे हैं अब आज की परिस्थिति अनुकूल है अब अतिशीघ्र राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त होना जाना चाहिए अगर यह सिर्फ भूमि का झगड़ा है तो इसे डी एम स्तर पर भी हल हो सकता है केवल इच्छा शक्ति की जरूरत है,
वेद ग्रंथ और हिंदू संस्कृति ही अयोध्या की पहचान
अखिल भारतीय आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी परमात्मानंद ने बताया कि संत समाज के प्रेरणा स्त्रोत होते हैं, यूनाइटेड नेशन ने भी माना है कि सबसे पुरानी ग्रंथ वेद है तथा सबसे पुरानी संस्कृति हिंदू संस्कृति है इस संस्कृति की परिणाम व विशेषता यह है कि यहां अनेकों भगवान ने अवतार लिया है अयोध्या में युगल सरकार की लीला हुई है आज कल विकास की बात होती है या तभी संभव है जब चरित्र सुदृण होगा महंत नृत्य गोपाल दास जी की इच्छा तो राम मंदिर बनाना है लेकिन इनका यह भी मानना है कि देश में धर्म की स्थापना हो ,
राम के चरित्र की विश्व को आवश्यकता
गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि महान ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि भारतीय तीर्थ परंपरा अवतार परंपरा है प्रभु राम का चरित्र पूरे विश्व की आवश्यकता है क्योंकि समस्या बढ़ रही है इसलिए आवश्यकता है कि हम अपनी परंपरा में लौट आएं,
इस कार्यक्रम के दौरान दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास, महंत कन्हैया दास , दशरथ महल के महंत बिंदुगद्दाचार्य , राम बल्लभा कुञ्ज के अधिकारी राज कुमार दास , महंत अर्जुन दास , फैजाबाद सांसद लल्लू सिंह के साथ हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे ।
Published on:
19 Jun 2018 10:11 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
