21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में मीट की दुकानें बैन, 7 दिनों में हटानी होंगी शॉप

अयोध्या में में मीट की दुकानें बैन कर दी गई है। दुकानदारों को,7 दिनों में चिह्नित जगहों से दुकानें हटानी होंगी(

2 min read
Google source verification
meat will not be sold in ayodhya, अयोध्या समाचार, अयोध्या मीट दुकान बैन, अयोध्या में नहीं बिकेगा मीट, माणिक चंद समाचार, ayodhya news, ayodhya meat shop banned, up news, ram mandir news, manik chand news

अयोध्या में राम पथ से हटेंगी नॉनवेज की दुकानें। फोटो: IANS

अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा को ध्यान में रखते हुए रविवार को एक बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राम पथ, धर्म पथ, भक्ति पथ, 14 कोसी और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग जैसे पवित्र स्थानों पर मांसाहारी वस्तुओं और शराब की बिक्री को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया है। प्रशासन ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है और मांसाहार बेचने वाली दुकानों को सात दिन के भीतर बंद करने का सख्त निर्देश दिया है।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई

बीती रात सहायक खाद्य आयुक्त के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब 13 किलोमीटर लंबे राम पथ का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन सभी दुकानों को चिह्नित किया गया, जहां मांसाहारी भोजन की बिक्री हो रही थी। इन दुकानों को सात दिन के भीतर अपनी गतिविधियां बंद करने का अल्टीमेटम दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समय सीमा समाप्त होने के बाद नगर निगम का विशेष परिवर्तन दल मौके पर पहुंचेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शराब की बिक्री पर भी रोक

इससे पहले, अयोध्या नगर निगम की बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव में निर्णय लिया गया कि राम पथ और अन्य धार्मिक मार्गों पर न तो मांसाहारी भोजन की बिक्री की अनुमति होगी और न ही शराब की बिक्री की जाएगी। यह कदम अयोध्या की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है। महापौर ने कहा कि अयोध्या एक पवित्र नगरी है, जहां हर कदम पर रामायणकालीन इतिहास और आध्यात्मिकता सजीव है। इसे सात्विक वातावरण के रूप में बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है।

इस वजह से लिया गया फैसला

यह निर्णय न केवल अयोध्या में आने वाले लाखों राम भक्तों और श्रद्धालुओं को एक शुद्ध और आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि शहर को वैश्विक स्तर पर एक सात्विक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी मदद करेगा। राम पथ और परिक्रमा मार्गों पर मांसाहार और शराब की बिक्री पर रोक से श्रद्धालुओं को पवित्र माहौल मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कोरोना से पीड़ित बिजनौर के युवक की एम्स में हुई मौत, ढाई साल बाद जिले में पहला कोरोना मृत्यु मामला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कदम अयोध्या को एक वैश्विक सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह निर्णय न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान करता है, बल्कि अयोध्या की पवित्रता और गरिमा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग