
BJP समर्थक ने डाले 6 वोट
Milkipur Bypoll 2025: अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर आज मतदान जारी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी बीच, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक बीजेपी समर्थक दावा कर रहा है कि उसने भाजपा को अकेले 6 वोट डाले हैं।
अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मिल्कीपुर उपचुनाव में राय पट्टी अमानीगंज में फर्जी वोट डालने की बात अपने मुंह से कहने वाले ने साफ कर दिया है कि भाजपा सरकार में अधिकारी किस तरह से धांधली में लिप्त है। निर्वाचन आयोग को और कोई सबूत चाहिए क्या?”
41 सेकंड के इस वीडियो में एक व्यक्ति, जिसने खुद को रामबोध पांडेय के रूप में परिचय दिया, दावा करता है कि उसने अकेले छह वोट डाले हैं। वीडियो में वह कहता है, "बहुत बढ़िया स्टाफ है। हम हिंदू हैं, मुसलमान को वोट थोड़े ही देंगे।" उसने यह भी बताया कि उसने सुबह छह वोट भाजपा को दिए। वहीं, मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज ने भी इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, "लोकतंत्र की हत्या।"
Updated on:
05 Feb 2025 02:32 pm
Published on:
05 Feb 2025 02:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
