अयोध्या : महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर हुए अत्याचार को लेकर आज फैजाबाद में महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर भारतीयों पर दूसरी पार्टी के लोगों ने हमला किया था शिवसेना ने नहीं । शिवसेना तो उत्तर भारतीयों के बचाव में उतरी थी। उन्होंने राज ठाकरे की पार्टी मनसे की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह दूसरी वही पार्टी थी जिसने पूरे महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों पर अत्याचार किया था और महाराष्ट्र से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे का उत्तर भारतीयों से पुराना संबंध है ऐसे में शिवसेना उत्तर भारतीयों पर कभी भी इस तरह की हरकत नहीं कर सकती। उत्तर भारतीयों के व्यवसाय उनकी दुकानों की शिवसेना ने रक्षा की थी। 24 नवम्बर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री एकनाथ शिंदे अपनी टीम के साथ अयोध्या में है।