
अयोध्या में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है जगह-जगह लोग प्रधानमंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं।
Ayodhya News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज अयोध्या में मौजूद है। तकरीबन 16 हजार करोड़ से अधिक विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के अयोध्या पहुंचते ही राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकालकर हाईवे नंबर 27 से होते हुए आगे बढ़ा है।
प्रधानमंत्री के इस रोड शो में गाड़ियों के काफिले के साथ भारी सुरक्षा और एसपीजी लगातार प्रधानमंत्री को कवर कर रहा है। अयोध्या में लोगों का भारी उत्साह देखने को मिल रहा है जगह-जगह लोग प्रधानमंत्री के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड 11:00 बजे शुरू हुआ है इसके बाद वह 11:45 पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद 12:30 बजे वह एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। दिन में 2:00 बजे वह अनेक विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के साथ ही कुछ परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
Updated on:
30 Dec 2023 12:19 pm
Published on:
30 Dec 2023 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
