17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3 ग्रंथ लेकर रामकथा सुनाने अयोध्या पहुंचे मोरारी बापू, बोलें- राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा हैं

Morari Bapu in Ayodhya: शनिवार से अयोद्धया में अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू के द्वारा रामकथा की शुरूआत हो रही है। कथावाचन के दौरान मोरारी बापू ने कहा कि भगवान विष्णु के दशावतार में राम सातवें अवतार हैं।  

2 min read
Google source verification
morari_bapu_in_ayodhya.png

Morari Bapu in Ayodhya

Morari Bapu in Ayodhya: आज यानी शनिवार से अयोद्धया में अंतर्राष्ट्रीय संत मोरारी बापू के द्वारा रामकथा की शुरूआत हो रही है। रामलला का मंदिर बनने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से आयोजित रामकथा की शुरूआत में ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंद गिरी महाराज ने मोरारी बापू का स्वागत किया। बता दें, मोरारी बापू ने हनुमान जी को मंत्रों के साथ आमंत्रण देते हुए अपने जीवनकाल की 932वीं रामकथा शुरूआत की।

रामकथा सुनाते हुए मोरारी बापू ने कहा कि लोग कहते हैं कि राम भारत का प्राण हैं लेकिन मैं कहता हूं कि राम भारत के प्राण नहीं, प्राणों के भी प्राण हैं, जीव के भी जीव हैं, सुख के भी सुख हैं। राम भारत का प्राण और विश्व की आत्मा है। राम मंदिर सिर्फ भारत का ही नहीं, तीनों लोकों का मंदिर है। उन्होंने आगे कहा कि कुछ मंदिर भव्य होते हैं, कुछ मंदिर दिव्य होते हैं लेकिन राम मंदिर सेव्य है। जब आप इस मंदिर को बाहर से देखोगे तो यह भव्य दिखता है, अंदर जाओ तो दिव्य, और जैसे-जैसे ठाकुर जी के समीप जाओगे तो सेव्य है।

कथावाचन के दौरान मोरारी बापू ने कहा कि भगवान विष्णु के दशावतार में राम सातवें अवतार हैं। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है मैं इस बार अयोध्या में सातवीं कथा करने आया हूं। मेरा परम सौभाग्य है कि राम को राम की कथा सुनाने आया हूं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि भगवान खुद इस रामकथा में पधारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस व्यक्ति को रामायण और महाभारत नहीं पता, उसे हिन्दुस्तानी कहलाने का कोई अधिकार नहीं। यह ऐसे ग्रंथ हैं जो हर सनातनी के घर में मिलते हैं। बता दें, मोरारी बापू अपने साथ तीन पवित्र धार्मिक ग्रंथ लेकर अयोध्या धाम पहुंचे। तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि यह तीनों पवित्र ग्रंथ रामलला के गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा, जिसे मंदिर आने वाले भक्त इन पवित्र ग्रंथों का दर्शन कर सकेंगे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग