अयोध्या में 5 जून को आयोजित जन चेतना रैली को रद्द करने के बाद कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह मणिराम छावनी में आयोजित संत सम्मेलन के दौरान गीत गुनगुनाते नजर आये, और कहा मैंने बात पद चिन्ह की की है। और मैं ज्यादा व्याख्यान करूंगा तो संतों की मर्यादा के प्रतिकूल हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने अयोध्या की सभी साधु संतों का सभी प्रांत के लोगों का और तभी लोगों का उनके साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद दिया है. इसी के साथ उन्होंने साफ किया कि सुरक्षा कारणों से उन्होंने अपनी अयोध्या रैली को स्थगित किया है।