19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

STF के हत्थे चढ़ा मुख्तार का शूटर अमित, हत्या की कोशिश के मामले में था फरार

अम‍ित राय की अयोध्या से गिरफ्तारी से एसटीएफ को यह संकेत मिला है कि रामनगरी में भी मुख्तार गैंग से जुड़े लोग मौजूद है।

less than 1 minute read
Google source verification
shooter_amit_rai.jpg

अयोध्या. उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर लगाम लगाने में लगातार एसटीएफ जुटी हुई है। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के गैंग के शूटर अमित राय को एसटीएफ ने अयोध्या से गिरफ्तार किया है। अमित को एसटीएम ने मंगलवार की शाम रौनाही टोल के पास से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि अमित अयोध्या में अपने किसी साथी से मिलने आया था।

यह भी पढ़ें : MMS लीक होने के बाद बोलीं त्रिशाकर, सभी का प्यार चाहिए, फैंस बोलें क्यों की घटिया हरकत ?

अमित पर गाजीपुर में दर्ज हैं 26 मुकदमे

अम‍ित राय की अयोध्या से गिरफ्तारी से एसटीएफ को यह संकेत मिला है कि रामनगरी में भी मुख्तार गैंग से जुड़े लोग मौजूद है। पुलिस की तलाशी में अमित राय के पास से अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। अमित राय के खिलाफ गाजीपुर के अलग-अलग थाने में 26 मुकदमे दर्ज हैं। अमित राय को एसटीएफ के दारोगा सत्येंद्र विक्रम सिंह और उनकी टीम ने गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने मुख्तार के शूटर अम‍ित के खिलाफ रौनाही थाना में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है।

अमित पर था 50 हजार इनाम

रौनाही थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बाताया कि अम‍ित राय गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना इलाके के जोगा मुसाहिब गांव का रहने वाला है। 16 मई को गांव के ही रहने वाले रवींद्रनाथ राय और उनके परिवार पर अम‍ित और उसके साथियों ने हमला किया था। वारदात के बाद अमित फरार हो गया था। गाजीपुर पुलिस अमित की तलाश कर रही थी। अमित राय पर 50 हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित था।

यह भी पढ़ें : सीएम योगी की बड़ी पहल, सूबे में बनेंगी एटीएस की 12 और यूनिटें


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग