पुलिस की चार टीमें छानबीन शुरू की बताया जा रहा है कि शवों की पहचान करना पुलिस के लिए काफी चुनती रहा। लेकिन जब पुलिस के द्वारा दोनों मृतक युवकों की फोटो सोशल मीडिया पर भेजी और बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला गया। तब जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी। युवकों की पहचान प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र निवासी रविकांत मोदनवाल और मनोज मोदनवाल के रूप में हुई थी। उसके बाद वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर प्रमोद कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस की चार टीमें छानबीन शुरू की। जिसके बाद घटना के तथ्य एक के बाद एक सामने आते गए।
यह भी पढ़ें
ग्रेटर नोएडा में 22 जगहों पर जल्द बनेंगे वेंडर जोन, प्राधिकरण ने जारी की लिस्ट
घटना में शामिल पांच अन्य की तलाश जारी मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि गोसाइगंज थाना क्षेत्र निवासी सूरज प्रकाश, संदीप मोदनवाल, जगदेव सिंह, दिलीप कुमार मांझी, विष्णु को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि आरोपियों में संदीप का एक साथी, दो रिश्तेदार व दो अन्य मजदूरों की खोज बीन पुलिस अभी जारी रखे हुए है। एसएसपी पाण्डेय ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त डंडा, मृतक का बैग, एक बाइक और एक सवारी वाहन को भी कब्जे में कर लिया गया है। यह भी पढ़ें