
मंदिर संग्रहालय बनाने का लिया निर्णय
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में सरकार के पास उपलब्ध जमीन की जानकारी ली और अयोध्या के पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी चर्चा की। बैठक में करीब 2 घंटे की चर्चा के बाद, अयोध्या में मंदिर संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया गया है।
अयोध्या के विकास कार्यों पर भी चर्चा
इस बैठक के दौरान, पीएम ने भी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों के लिए मार्गदर्शन लिया, जिसके बारे में मुख्यमंत्री योगी और शहरी विकास मंत्री ने पीएम को अवगत कराया।
2024 में होगा राम मंदिर का उद्धघाटन
सुप्रीम कोर्ट से राम जन्मभूमि अयोध्या विवाद के फैसले के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। इसके बाद से ही राम मंदिर के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। जनवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी मंदिर का उद्घाटन कर सकते हैं, जिससे बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले देश में बड़ा संदेश देने का मौका मिलेगा।
Published on:
06 Sept 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
