
अयोध्या में बैगन की पूजा का रहस्य
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या जहां के कण-कण में राम बसते हैं। और आज कुछ ऐसा दिखा जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या के लोगो की भीड़ लग गई। और पूरे गांव में सिर्फ जय श्री राम के नारे गूंजने लगा।
दरसल राम जन्म स्थान से 25 किलोमीटर दूर स्थित बीकापुर क्षेत्र के जाने बाजार गाँव में रहने वाले राम प्रताप सिंह के घर पर लगे पेड़ में बैगन पर श्री राम का नाम लिखा दिखाई दिया। इस चमत्कार को देख जिसकी जानकारी गांव भर में फैल जाने के बाद हर कोई इस पेड़ के दर्शन करने पहुंचने लगे जहां भारी भीड़ जुट गई। वहीं उनके परिवार के द्वारा बैगन को अपने घर में लाकर पूजा कर रहे हैं।
गांव के निवासी राम प्रताप सिंह ने बताया कि अपने घर के बगल कुछ जमीन पर सब्जियां उगाने के कार्य करते हैं इसमे एक बैगन का भी पेड़ लगाया गया था जिसमे बैगन निकले हुए हैं पहले बैगन को तोड़कर घर लाये। तो उसमें राम लिखा था तो फिर पांच दिन बाद बैगन तोड़ने पहुंचे तो उसने भी राम का नाम लिखा देखा यह बात गांव में कई लोगो को हुई तो चर्चा फैल गया। उसके बाद सब लोग इसे देखने के लिये पहुंचने लगे। वहीं बताया कि दो बैगन में ही इस तरह से देखा गया है।जिसमे एक बैगन अपने घर के मंदिर में रख दिये हैं तो वहीं दूसरा बैगन अभी पेड़ में ही लगा हुआ है जिसे लोग देख रहे हैं।
Published on:
23 Aug 2021 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
