22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : जाने क्या है अयोध्या में बैगन की पूजा का रहस्य

राम नगरी अयोध्या से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव में पेड़ में लगे बैगन में दिखा राम का नाम की पूजा करने पहुंच गए सैकड़ों भक्त

less than 1 minute read
Google source verification
अयोध्या में बैगन की पूजा का रहस्य

अयोध्या में बैगन की पूजा का रहस्य

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अयोध्या. भगवान श्री राम की जन्म स्थली अयोध्या जहां के कण-कण में राम बसते हैं। और आज कुछ ऐसा दिखा जिसके दर्शन के लिए बड़ी संख्या के लोगो की भीड़ लग गई। और पूरे गांव में सिर्फ जय श्री राम के नारे गूंजने लगा।

यह भी पढे : देश विदेश में राम मंदिर निर्माण की गाथा सुनाएंगे संत धर्माचार्य

दरसल राम जन्म स्थान से 25 किलोमीटर दूर स्थित बीकापुर क्षेत्र के जाने बाजार गाँव में रहने वाले राम प्रताप सिंह के घर पर लगे पेड़ में बैगन पर श्री राम का नाम लिखा दिखाई दिया। इस चमत्कार को देख जिसकी जानकारी गांव भर में फैल जाने के बाद हर कोई इस पेड़ के दर्शन करने पहुंचने लगे जहां भारी भीड़ जुट गई। वहीं उनके परिवार के द्वारा बैगन को अपने घर में लाकर पूजा कर रहे हैं।

यह भी पढे : राम मंदिर आंदोलन की गाथा सुनाएगीं अयोध्या की गलियां- विहिप की मांग

गांव के निवासी राम प्रताप सिंह ने बताया कि अपने घर के बगल कुछ जमीन पर सब्जियां उगाने के कार्य करते हैं इसमे एक बैगन का भी पेड़ लगाया गया था जिसमे बैगन निकले हुए हैं पहले बैगन को तोड़कर घर लाये। तो उसमें राम लिखा था तो फिर पांच दिन बाद बैगन तोड़ने पहुंचे तो उसने भी राम का नाम लिखा देखा यह बात गांव में कई लोगो को हुई तो चर्चा फैल गया। उसके बाद सब लोग इसे देखने के लिये पहुंचने लगे। वहीं बताया कि दो बैगन में ही इस तरह से देखा गया है।जिसमे एक बैगन अपने घर के मंदिर में रख दिये हैं तो वहीं दूसरा बैगन अभी पेड़ में ही लगा हुआ है जिसे लोग देख रहे हैं।