29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 व 22 जनवरी को मंदिर निर्माण समिति की बैठक में NGRI सौंपेंगी रिपोर्ट

मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के साथ आर्किटेक व विशेषज्ञों की टीम पहुंच रही अयोध्या

less than 1 minute read
Google source verification
21 व 22 जनवरी को मंदिर निर्माण समिति की बैठक में NGRI सौंपेंगी रिपोर्ट

21 व 22 जनवरी को मंदिर निर्माण समिति की बैठक में NGRI सौंपेंगी रिपोर्ट

अयोध्या : राम मंदिर निर्माण को लेकर देशभर में लाखों कार्यकर्ता निधि समर्पण अभियान भी तेजी से चल रहा है। तो वही रामजन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव तैयार के जाने की तैयारी शुरू हो चुकी। और इस तारीख को तेज गति प्रदान करने के लिए निर्माण समिति की बैठक बुलाई गई है यह बैठक अयोध्या में 21 व 22 जनवरी को आयोजित की गई है जिसमें निर्माण संबंधित संस्था एलएनटी टाटा इंजीनियरिंग के साथ राम मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष निखिल सोनपुरा भी शामिल होंगे।

रामजन्मभूमि परिसर में राम मंदिर निर्माण के लिए एक्सपर्टो द्वारा तैयार किए गए नींव के डिजाइन के मुताबिक खुदाई का कार्य भी शुरू हो चुका है। खुदाई किए जाने के बाद पत्थरों को भरे जाने का कार्य किया जाएगा जिसको लेकर राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में 21 व 22 जनवरी को अयोध्या में बैठक बुलाई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 70 एकड़ भूमि की टेस्टिंग करने वाले राष्ट्रीय भूभौतिकी अनुसंधान संस्थान वैज्ञानिक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे । जिसके आधार पर नींव तैयार किए जाने को लेकर पत्थरों को अयोध्या पहुंचाने के साथ परकोटे के निर्माण संबंधित कार्यों पर तेज गति से कार्य शुरू किए जाने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। प्रमुख रूप से इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी, ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, राजा विमलेंद्र मोहन मिश्र और राम मंदिर आर्किटेक आशीष व निखिल सोनपुरा के साथ एलएंडटी, टाटा इंजीनियरिंग के अधिकारी और निर्माण समिति द्वारा गठित किए गए 8 सदस्यीय विशेषज्ञ समिति के वैज्ञानिक भी शामिल होंगे।