18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे पीएसी के ADG, हनुमानगढ़ी पहुंचकर किए दर्शन पूजन

रामनगरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को पररखने के लिए एडीजी पीएसी डॉ. राम कृष्ण स्वर्णकार शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमंत लला का आशीर्वाद भी लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, Ayodhya, police

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे ADG पीएसी

एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। यहां आते ही उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिये और फिर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किए डॉ. स्वर्णकार ने बताया कि अयोध्या में तैनात पीएसी जवानों की ट्रेनिंग, सतर्कता और व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे।डॉ. स्वर्णकार ने यह भी कहा कि अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है, लेकिन समय-समय पर उसका निरीक्षण जरूरी होता है, ताकि किसी प्रकार की कमी रह न जाए।

पीएसी जवानों को मिलेगा अत्याधुनिक प्रशिक्षण

ADG ने कहा कि धार्मिक नगरी अयोध्या में पीएसी की तैनाती हमेशा रहती है। इसलिए यह आवश्यक है कि जवानों को अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षण दिया जाए जिससे कि वो अपना दायित्व बखूबी निभाए और उच्चतम सतर्कता रखें। ADG ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की मजबूती के लिए पीएसी जवानों को अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाता है, इसका उन्हें बेहतर अनुभव मिलता है। अयोध्या में भी लगातार उनकी ड्यूटी लगी है और वे तत्परता से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग