
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था परखने पहुंचे ADG पीएसी
एडीजी पीएसी डॉ. रामकृष्ण स्वर्णकार अयोध्या के दौरे पर पहुंचे। यहां आते ही उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमान जी का आशीर्वाद लिये और फिर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किए डॉ. स्वर्णकार ने बताया कि अयोध्या में तैनात पीएसी जवानों की ट्रेनिंग, सतर्कता और व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण करेंगे।डॉ. स्वर्णकार ने यह भी कहा कि अयोध्या में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था मजबूत है, लेकिन समय-समय पर उसका निरीक्षण जरूरी होता है, ताकि किसी प्रकार की कमी रह न जाए।
ADG ने कहा कि धार्मिक नगरी अयोध्या में पीएसी की तैनाती हमेशा रहती है। इसलिए यह आवश्यक है कि जवानों को अत्याधुनिक तरीके से प्रशिक्षण दिया जाए जिससे कि वो अपना दायित्व बखूबी निभाए और उच्चतम सतर्कता रखें। ADG ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा की मजबूती के लिए पीएसी जवानों को अलग अलग जगहों पर तैनात किया जाता है, इसका उन्हें बेहतर अनुभव मिलता है। अयोध्या में भी लगातार उनकी ड्यूटी लगी है और वे तत्परता से ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।
Published on:
13 Jul 2025 09:26 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
