सत्य प्रकाश.
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या के राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण को लेकर एक बार फिर संतो की धर्म सभा का आयोजन होगा। यह आयोजन राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के 80 वां जन्म दिवस महोत्सव को लेकर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्र व राज्य के कई मंत्री अयोध्या में होंगे तथा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के प्रधानमंत्री को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है|
जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए पीएम व सीएम को भेजा निमंत्रण पत्र-
राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास का जन्मोत्सव 25 जून को है। इस उत्सव को मनाने के लिए देश के साथ विदेश से भी राम भक्त अयोध्या पहुचेंगे जिसके लिए तैयारियां चल रही| यह महोत्सव 18 जून से लेकर 26 जून तक मनाया जाएगा | इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महंत नृत्य गोपाल दास के उत्तराधिकारी कमलनयन दास ने बताया कि परमपूज्य गुरु देव नृत्य गोपाल दास का जन्मदिन है, इसको लेकर देश के कोने-कोने से ही नहीं, विदेशों से भी भक्तों को आने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है तथा बताया कि इसके साथ देश के कई बड़े नेता भी शामिल होंगे जिसमें 18 जून को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा 19 मई को राजनाथ सिंह व नितिन गटकरी तथा इसी के साथ अन्य दिनों में भी कई केंद्रीय व राज्य मंत्रियों को आने के लिए स्वीकृति मिल गई है। इसमे केशव प्रशाद मौर्या , संघ के कृष्ण गोपाल व विहिप तथा संघ के पदाधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। वहीं कमल नयन दास ने बताया कि 25 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजित सभा का उद्घाटन करेंगे| इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण पत्र भेजा गया है जिनके आने की संभावना है। महंत और हम लोगों का सिद्धांत है राष्ट्र में समता और समरसता रहे जिसके बिना देश की व हिंदुत्व की रक्षा नहीं हो सकती है और इस समय सारा हिन्दू समाज राम मंदिर के लिए उत्तेजित हो रहा है|