28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर शिलान्यास के विरोध में राहुल गांधी के काले कपड़े पहनने की सच्चाई

सोशल मीडिया 'X' पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी महंत राजू दास ने एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि जब राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा था, तब उस दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनके सांसद विरोध में काले पहनकर संसद पहुंचे थे। आइए जानते हैं पूरी सच्चाई।

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi wearing black clothes in protest against foundation stone of Ram temple know truth

इस तरह की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Ram Mandir: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम विराजमान होंगे। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान होंगे और अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इससे पहले अयोध्या के हनुमान गढ़ी महंत राजूदास ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते लिखा कि जिस दिन राममंदिर का शिलान्यास हो रहा था, उस दिन राहुल गांधी और कांग्रेसी सांसद काले कपडे पहनकर संसद गये थे।

इसके साथ ही उन्होंने काले कपड़े पहने राहुल गांधी और कांग्रेसी सांसदों का एक फोटो भी लगाया है। साथ ही लिखा कि 'कभी भूलें नहीं और भूलना भी मत। 2020 को जब श्री राम जन्मभूमि का शिलान्यास हो रहा था, उस दिन कांग्रेस के सांसद काले पहनकर संसद में गए थे।'

क्या है पूरी सच्चाई?
महंत राजू दास के दावे में कितना दम है, जब हम यह जानने के लिए गूगल पर इससे जुड़े कुछ कीवर्ड को सर्च किया तो हमें राम जन्मभूमि शिलान्यास के दिन कई मीडिया रिपोर्ट और कांग्रेस नेताओं के ट्वीट मिले। उनमें कहीं भी नहीं लिखा मिला कि कांग्रेस नेताओं ने रामजन्मभूमि के शिलान्यास का विरोध किया है।

इस तरह की तस्वीर क्यों हो रही है वायरल?
अब सवाल उठ रहा है कि जब विरोध ही नहीं हुआ तो इस तरह की तस्वीर वायरल ही क्यों हो रही है? यह जानने के लिए हमने रिवर्स गूगल इमेज की सहायता ली। तो पता चला इस तरह की कुछ बेबसाइटों पर तस्वीरें मिली। टॉइम्स ऑफ इंडिया और द् टेलीग्रॉफ द्वारा 5 अगस्त 2022 कवर की रिपोर्ट के अनुसार इस दिन राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने काले कपड़े पहनकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया था।

विरोध में नेताओं ने काले कपड़े पहनकर राष्ट्रपति भवन की ओर कूच किया था लेकिन इन सांसदों को दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रपति भवन पहुंचने से पहले हिरासत में ले लिया था। हालांकि, बाद में सभी को छोड़ दिया गया। यह तस्वीर उसी विरोध प्रदर्शन की है।

कांग्रेस नेताओं ने किया था पोस्ट
वहीं, जब कांग्रेस के आधिकारिक सोशल मीडिया 'X' पर गया तो 5 अगस्त 2022 को पार्टी द्वारा महंगाई पर हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिसमे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई अन्य कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। जो कि पार्टी हैंडल द्वारा इस विरोध प्रदर्शन की कई तस्वीरें और वीडियोज भी पोस्ट किए
गए हैं।

कुल मिलाकर ये देखा जाए तो राहुल गांधी और कांग्रेसी सांसदों ने महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। ना कि राम मंदिर शिलान्यास का। यह दावा पूरी तरह से गलत है।

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त का क्षण 84 सेकंड का होगा। यह 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। इस समारोह में चार हजार संत और सात हजार विशेष अतिथि मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही दुनिया भर के 50 देशों और सभी राज्यों के करीब 20 हजार लोग भी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 जनवरी से भव्य राम मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हवा में लटकी कार, 1 ट्रिलियन इकोनॉमी पर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर कसा तंज