6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 लाख गांव में अक्षत बांटकर देश में राममय माहौल बनाया जाएगा, अयोध्या से आज होगी शुरुआत

प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के 5 लाख गांव में अक्षत बाटकर देश में राममय माहौल बनाया जाएगा, तथा लोगों से उत्सव मनाने की अपील की जाएगी अक्षत के साथ पत्रक भी दिया जाएगा। जिसमें 22 जनवरी को अपने आसपास के मंदिरों में उत्सव, भजन, हनुमान चालीसा, सुंदर काण्ड पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण की अपील भी की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
ram_mandir_akshat.jpg

5 लाख गांव में अक्षत बाटकर देश में राममय माहौल बनाया जाएगा, तथा लोगों से उत्सव मनाने की अपील की जाएगी अक्षत के साथ पत्रक भी दिया जाएगा।

अयोध्या समाचार: प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट महोत्सव को और भी ऐतिहासिक बनाने के लिए देश के 5 लाख गांव में पूजित अक्षत वितरण की शुरुआत आज अयोध्या से होगी। अयोध्या के मातगैड़ स्थित मलिन बस्ती में पूजित अक्षत वितरण के लिए नगर प्रमुखों की दी जाएगी।
इसी के साथ गांव-गांव, घर-घर में अक्षत वितरण कर 22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील की जाएगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय संघ व विहिप के पदाधिकारियों की मौजूदगी में समारोह पूर्वक इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

अक्षर वितरण के लिए मोहर लगी एक थैली बनाई गई है, थैली के साथ एक निवेदन पत्र भी वितरित किया जाएगा पत्रक में 22 जनवरी को अपने आसपास के मठ मंदिरों में उत्सव हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, आरती एवं प्रसाद वितरण की अपील की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर 5 एकड़ में बाकी 65 एकड़ में बन रहे यह अदभुत भवन और मंदिर

राम भक्तों से शाम को घर पर कम से कम पांच दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने का आह्वान भी किया जाएगा। अक्षत वितरण का कार्यक्रम 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चलेगा रविवार को सावरकर नगर समन्वय समिति की ओर से पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा व श्री राम दरबार झांकी यात्रा निकाली गई थी।
जिसका शुभारंभ उत्तर पूर्वी क्षेत्र प्रचारक प्रमुख राजेंद्र, महानगर कार्यवाह देवेंद्र, महानगर प्रचारक सुबंधु, विभाग सेवा प्रमुख बालेंद्र, प्रो़ विक्रमा प्रसाद ने किया। यह यात्रा सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी सआदतगंज से निकलकर नारायण बस्ती हनुमान मंदिर पहुंची। जहां पर महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों ने मंगल आरती करके स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-

पीएम मोदी का अयोध्या दौरा देखे सबकुछ तश्वीरों में

यह भी पढ़ें-

गृहमंत्री बूटा सिंह ने कहा शिलान्यास रोक दें, चुनाव का वक्त है, स्थिति बिगड़ जाएगी...