30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में राम की पैड़ी हुई राजनीति का शिकार

राजनितिक लोगों के लिए राम पैड़ी धन एकत्र करने का जरिया बन गया है|

2 min read
Google source verification
Ram Paidi

Ram Paidi

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में राम नाम से बनी राम की पैड़ी का अस्तित्व दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। जहाँ एक तरफ राम की पैड़ी असुविधाओं की मार झेल रही है, वहीँ राजनितिक लोगों के लिए राम पैड़ी धन एकत्र करने का जरिया बन गया है|

राम पैड़ी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका-

राम नगरी अयोध्या सुन्दर दिखे, इसके लिए 1982 में हरि की पैड़ी की तर्ज पर राम की पैड़ी का निर्माण कराया जाना था, लेकिन राजनितिक उथल पुथल के कारण हरि की पैड़ी के अविरल जल बहाव की तरह न बन कर, वाटर लिफ्टिंग द्वारा जल बहाव का साधन मात्र बना दिया गया जिसके कारण आज राम की पैड़ी की स्थिति बड़ी ही दयनीय बन गई है| लेकिन प्रतिवर्ष वर्तमान सरकार द्वारा सुन्दरीकरण को लेकर योजनाओं में धन आवंटित होता रहा है, जिसमें कोई सुन्दर लाइट लगाने तथा कोई अन्य सुविधाए देने की योजना स्वीकृत करते रहे, लेकिन राम पैड़ी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो सका| वहीं वर्तमान सरकार योगी आदित्यनाथ द्वारा भी राम पैडी में सरयू की अविरल धारा बहाव को लेकर कई महीनों पूर्व घोषणाए की गई थी, जिसको लेकर धन भी आवंटित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है|

राम नाम वोट के लिए, पैड़ी बन गई नोट के लिए-

अयोध्या के नागरिक रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि अयोध्या तो सिर्फ राजनैतिक परिवेश के लिए रह गया है। अयोध्या में राम का नाम सिर्फ वोट के लिए और राम की पैड़ी नोट के लिए बन गई है। आज अयोध्या में किसी भी राजनीतिक पार्टी के लोग किसी ना किसी रूप में राम के नाम से वोट की राजनीती करते हैं और सत्ता पाते ही राम की पैड़ी की सुन्दरता को लेकर धन कमाते हैं। इसलिए अयोध्या सिर्फ एक राजनीतिक खेती बन गई है|