
ram mandir ayodhya अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। भगवान राम की चरण पादुकाएं तैयार हो गई हैं, जिन्हें तिरूपति बालाजी मंदिर में रामभक्तों के दर्शन के लिए रखा गया है। इन चरण पादुकाओं को देखने के बाद आप धन्य हो जाएंगे। इस चरण पादुका को 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी से तैयार किया गया है।
श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने चरण पादुका किया था तैयार
इस पादुका को हैदराबाद के श्री चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने तैयार किया था। पादुका को बनाने में 1 किलो सोना और 7 किलो चांदी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, पादुका में बहुमूल्य रत्न भी लगाए गए हैं। श्रद्धालुओं को पादुका दर्शन का लाभ दिया गया। इससे पहले रविवार को इन्हें रामेश्वरधाम से अहमदाबाद लाया गया था। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। उससे पहले 19 जनवरी को ही चरण पादुकाएं अयोध्या पहुंच जाएंगी। ये चरण पादुकाएं हाथ में लेकर श्री चल्ला श्रीनिवास ने अयोध्या में निर्माणाधीन मंदिर की 41 दिन की परिक्रमा भी कर चुके हैं।
Published on:
19 Dec 2023 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
