
राम मंदिर के मुख्य पुजारी को ब्रेन हेमरेज
Ram Mandir: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ब्रेन हेमरेज का अटैक आया, जिसके बाद श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें अयोध्या सिटी न्यूरो केयर हॉस्पिटल ले जाया गया। इस दौरान सहायक पुजारी प्रदीप दास उनके साथ रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आचार्य सत्येंद्र दास को सांस लेने में कठिनाई महसूस होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी स्थिति अचानक बिगड़ने पर पहले उन्हें श्रीराम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां स्वास्थ्य में अपेक्षित सुधार न होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें तत्काल ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने आचार्य सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा की। राम जन्मभूमि परिसर में पूजा-अर्चना करने वाले मुख्य पुजारी की तबीयत बिगड़ने से मंदिर प्रशासन और उनके भक्तों में चिंता का माहौल है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है, और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
Published on:
03 Feb 2025 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
