9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: अब हेलीकॉप्टर से होंगे रामलला के दर्शन, सिर्फ इतने रुपए में दिखेगा भव्य नजारा

Ram Mandir: अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु अब रामलला के दर्शन हेलीकॉप्टर से कर सकेंगे। इसके साथ ही, यात्री आसमान से अयोध्या और राम मंदिर का भव्य नजारा भी देख सकेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Shri Ram temple of Ayodhya is built by joining 32 tons of copper of MP

Shri Ram temple of Ayodhya is built by joining 32 tons of copper of MP

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर के दर्शन हेलिकॉप्टर से होंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए संस्था का चयन भी कर लिया है। अब देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से दर्शन की सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है।

अयोध्या में जनवरी से सितंबर 2024 के बीच कुल 13 करोड़ 56 लाख से अधिक पर्यटक आए। इसमें 13 करोड़ 55 लाख घरेलू व 3153 विदेशी शामिल हैं। पर्यटन विभाग पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विकास पर फोकस होकर काम कर रही है।

हेलीकॉप्टर से एरियल दर्शन

हेलीकॉप्टर से राम मंदिर के दर्शन करना पर्यटकों व श्रद्धालुओं के लिए एक नया अनुभव होगा। विभाग ने इसके लिए राजस एयरोस्पोर्ट्स एंड एडवेंचर लिमिटेड से अनुरोध किया है। राम मंदिर के हवाई दर्शन के लिए प्रति व्यक्ति 4130 रुपये का शुल्क तय किया गया है। जल्द ही सीएम योगी के हाथों इस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: संभल पुलिस की तारीफ करने पर पत्नी को तीन तलाक, काफिर कह घर से निकाला

महाकुंभ की तैयारी में जुटी सरकार

अगले चरण में अयोध्या से प्रयागराज, गोरखपुर से अयोध्या, लखनऊ से अयोध्या, आगरा व मथुरा भी अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की तैयारी है। वहीं, प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को भी सरकार भव्य बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में पर्यटन विभाग का प्रयास है कि अयोध्या के साथ-साथ महाकुंभ में भी हेलीकॉप्टर से एरियल दर्शन व श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की सुविधा पर्यटकों को दी जाए। 


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग