9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ram Mandir: अयोध्या में श्रद्धालुओं ने तोड़ा सारा रिकॉर्ड, सात दिनों में 18 लाख ने किया रामलला का दर्शन

Ram Mandir: प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं की भीड़ रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रही है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समय का भी रिकॉर्ड टूट गया है। बीते 7 दिनों में 18 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया। बसंत पंचमी तक अभी ऐसे श्रद्धालुओं का रेला चलने का अनुमान है।

2 min read
Google source verification
Ram Mandir

अयोध्या रामलला मंदिर पर जुटी श्रद्धालुओं की भीड़

Ram Mandir: प्रयागराज महाकुंभ से लौटकर श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में प्राण प्रतिष्ठा के समय का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एक अनुमान के मुताबिक बीते 7 दिनों में करीब 18 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन किया। प्रतिदिन करीब एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। बसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं का रेला ऐसे चलने की उम्मीद है। भारी भीड़ की वजह से राम मंदिर ट्रस्ट को व्यवस्था बदलनी पड़ी।

Ram Mandir: अयोध्या में 23 जनवरी से श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। गणतंत्र दिवस तक अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए। प्राण प्रतिष्ठा के समय सात दिनों में साढे 16 लाख श्रद्धालु आए थे। इस बार 23 जनवरी से 30 जनवरी तक 18 लाख से अधिक श्रद्धालु ने रामलला का दर्शन किया।

प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाकर लौट रहे श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या

प्रयागराज महाकुंभ में संगम तट पर स्नान करने के बाद वापस लौट रहे काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है। इस बार श्रद्धालुओं ने रामलला का दर्शन करने के मामले में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 26 जनवरी से लगातार अयोध्या में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दिन से करीब दो से तीन लाख श्रद्धालु प्रतिदिन आ रहे हैं।

श्रद्धालुओं की अपार भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने बदली व्यवस्था

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट ने व्यवस्था बदल दी है। करीब 18 घंटे इस समय रामलला के दर्शन हो रहे हैं। सुबह 5 बजे से दर्शन का सिलसिला शुरू होकर रात 11 बजे तक चलता है। इससे पहले मंदिर सुबह सात बजे से रात 9:30 बजे तक खुलता था। श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए इस समय रामलला को दोपहर में विश्राम भी नहीं कराया जा रहा है। आरती के लिए महज 10 मिनट के लिए राम मंदिर का पट दोपहर 12:30 बजे बंद किया जाता है। इसके बाद रात के 11 तक भक्तों का लगातार दर्शन जारी रहता है।

श्रद्धालुओं का निशुल्क हो रहा इलाज पिलाया जा रहा पानी

राम मंदिर के ट्रस्टी अनिल मिश्रा ने मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कहा कि 200 स्वयंसेवक श्रद्धालु की सेवा में लगाए गए हैं। तीर्थ यात्री सुविधा कैंप में बीमार यात्रियों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं को पानी भी पिलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ से श्रद्धालुओं को लाने के लिए बस सेवा, गोंडा डिपो की कई बस रवाना

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

एसपी सुरक्षा ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट नंबर तीन को भी खोल दिया गया है। अब श्रद्धालुओं की निकासी रामजन्मभूमि पथ के बजाय गेट नंबर तीन से ही हो रही है। एटीएस, सीआरपीएफ, पीएसी, पुलिस के जवान राममंदिर की सुरक्षा में लगे हैं। हाईटेक कंट्रोल रूमें से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।