27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर में VIP एंट्री के नाम पर Scam, फोन पर ये मैसेज आने पर हो जाएं अलर्ट

इन ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचने के लिए ऐसे कोई भी अज्ञात फाइल या ऐप्स डाउनलोड न करें जब तक आप सोर्स को लेकर सुनिश्चित हैं।

2 min read
Google source verification
ram_mandir_vip_entry_scam_message_on_whatsapp_be_alert.jpg

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। ऐसे में हर राम भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और राम मंदिर दर्शन के लिए काफी उत्सुक है। अगर आपको भी व्हाट्सऐप के जरिए कोई मुफ्त VIP एंट्री का मैसेज आया है तो सावधान हो जाइए। दरअसल, ये निमंत्रण नहीं बल्कि फर्जीवाड़े का एक नया तरीका है। आइए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

VIP एंट्री पास के नाम पर जालसाजी
दरअसल, लोगों को व्हाट्सऐप पर ऐसे मैसेज आ रहे हैं जिसमें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए फ्री VIP पास देने का दावा किया जा रहा है। इस मैसेज के साथ ही एक APK (एंड्रॉयड एप्लिकेशन पैकेज) फाइल भी अटैच रह रही है जो 'राम जन्मभूमि गृहसंपर्क अभियान एपीके' के नाम से आती है। दूसरे मैसेज में VIP पास के लिए एक APP को इंस्टॉल करने की बात लिखी जा रही है। इस स्कैम के जरिए उन राम भक्तों को टारगेट किया जा रहा है जो राम मंदिर उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनना चाहते हैं।

आपको बता दें कि ये एक मैसेज आपके फोन के डेटा को चुराने के लिए हैं। जालसाज इन मैसेज के जरिए आपके पर्सनल डेटा को चुरा कर आपके पैसों तक पहुंचना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे चारों शंकराचार्य, बोले-अधूरे मंदिर का उद्घाटन गलत

VHP ने ट्वीट कर किया अलर्ट
विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस फर्जीवाड़े को लेकर चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने लिखा, “सावधान! अयोध्या में कुछ लोग भगवान श्री राम के दर्शन के बदले में राम भक्तों को लूटने का षड्यंत्र कर रहे हैं। ऐसे झूठे संदेशों के जरिए ठगी हो रही है। समाज को ऐसे जाल में फंसना नहीं चाहिए। इस तरह के संदेशों की रिपोर्ट तुरंत स्थानीय पुलिस को करनी चाहिए।”

इन ऑनलाइन घोटालों से कैसे रहें सावधान?
इन ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचने के लिए ऐसे कोई भी अज्ञात फाइल या ऐप्स डाउनलोड न करें जब तक आप सोर्स को लेकर सुनिश्चित हैं। अगर राम मंदिर के उद्घाटन समारोह से जुडी कोई भी खबर आप तक आती है, तो किसी विश्वसनीय स्रोत से पुष्टि करना या आधिकारिक चैनलों पर भरोसा करना सबसे अच्छा है।