23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम की पैड़ी मे दिखेगी सरयू की अविरल धारा

अयोध्या मे हरि की पैड़ी की तर्ज पर होगी राम पैड़ी

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya

राम की पैड़ी मे दिखेगी सरयू की अविरल धारा

अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या के सरयू तट के किनारे स्थित राम की पैड़ी अब हरिद्वार की हरि की पैड़ी के तर्ज पर नए रूप रंग में दिखेगी | इस योजना में जिसमें सरयू नदी से राम की पैड़ी तक अविरल धारा बहेगी इसके लिए पर्यटन विकास की योजनाओं के अंतर्गत कार्य करने की कवायद तेज हो गई है।
अयोध्या में राम की पैड़ी की स्वच्छता और सुंदरता जुलाई के पहले सप्ताह तक और बेहतर दिखेगी | पवित्र सरयू नदी के समांतर बनी नहर और उसके किनारे के घाट पर बहता पानी श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा । वर्तमान में उतर प्रदेश सरकार ने अयोध्या में सरयू किनारे स्थित राम की पैड़ी का जीर्णोद्धार योजना के तहत करीब 25 करोड की लागत से राम की पैड़ी तैयार की जा रही हैं।
राम के पैड़ी के सामने स्थित नहर हैं जिसमें 30 से 40 क्यूसेक पानी पंप करके डाला जाता है और यह पानी कुछ दिन में स्थिर होने से दूषित हो जाता हैं और यही कारण है राम की पैड़ी का पानी गंदा दिखाई देता है | उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने राम की पैड़ी की सुंदरता के लिए नहर की क्षमता 240 क्यूसेक बढ़ा दी है जिससे इसमेंं आने वाली जल का प्रवाह सीधे सरयू में मिले। इस वर्ष होनेे वाले दीपोत्ससव के दौरान राम की पैड़ी हरि की पैड़ी की तर्ज पर सुंदर और भव्य दिखाई देगी।