18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: कांच पर लिख दी रामचरितमानस, प्रोफेसर ने बनाया रिकॉर्ड?

Ramcharitmanas On Glass Plate: एक प्रोफेसर ने कांच की प्लेट पर रामचरितमानस लिखकर रिकॉर्ड बनाया है।

2 min read
Google source verification
Ramcharitmanas was written on glass, professor told how the record was made?

Smallest Ramcharitmanas: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का जुनून रामभक्तों और देशभर के लोगों पर छाया हुआ है। रामभक्त अपने-अपने तरीके से भगवार श्रीराम के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं। ऐसी ही अटूट आस्था उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाले प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल भी रखते हैं, जिसे उन्होंने अपनी कलाकारी में दिखाया है। इसके लिए प्रोफेसर के नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ है।

300 पंक्तियों में लिख दी पूरी श्री रामचरितमानस
दरअसल, प्रोफेसर अजय कुमार मित्तल श्रीशांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़ में प्रोफेसर हैं। उन्होंने कांच की प्लेट पर श्रीरामचरितमानस को लिख दिया है। उन्होंने ऑक्साइड से कांच की प्लेट की एक साइड पर लेप किया और उस पर महाकाव्य की 300 पंक्तियां उकेर दीं। यह देश की सबसे छोटी श्रीरामचरितमानस बताई जा रही है। इसके लिए प्रोफेसर अजय का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है, जिसका सर्टिफिकेट उन्हें मिल गया है। प्रोफेसर अजय का सपना इस रामचरितमानस का राम मंदिर में अर्पित करने का है।

मुजफ्फरनगर के छात्र ने बनाया राम मंदिर का मॉडल
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के बीकॉम के छात्र ने रद्दी से राम मंदिर का खूबसूरत मॉडल बनाया है, जिसके लिए उसने 8 हजार स्टिक्स और उन्हें जोड़ने के लिए फेविकोल का इस्तेमाल किया। गांधी कॉलोनी के तुषार(19वर्ष) ने बताया कि उन्हें इस मॉडल को बनाने में 4 महीने लगे। कोरोना काल में कॉलेज बंद होने पर खाली समय पास करने के लिए उन्होंने मॉडल बनाना सीखा था। उसी टेक्निक से राम मंदिर का मॉडल बनाया है। वह बाइक, स्‍कूटर और ई-रिक्‍शा का मॉडल भी बना चुका है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग