16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 नहीं बल्कि इस दिन मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानें वजह

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ समारोह को भव्य और दिव्य बनाने की तैयारी चल रही है। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस वार्षिकोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी है।

2 min read
Google source verification
Ramlala Pran Pratishtha Anniversary

Ramlala Pran Pratishtha Anniversary: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी कहा जाएगा। इस अवसर पर 11 से 13 जनवरी तक विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन कार्यक्रमों का विवरण और टाइम लाइन राम मंदिर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

11 जनवरी को क्यों मनाई जाएगी प्राण प्रतिष्ठा?

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी, जबकि मूल प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी। यह अंतर हिंदू पंचांग की वजह से हुआ है। साल 2024 में 22 जनवरी को पौष शुक्ल द्वादशी थी, जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। वहीं, 2025 में पौष शुक्ल द्वादशी 11 जनवरी को पड़ रही है।

यह भी पढ़ें: वृंदावन आने वाले भक्त ध्यान दें! बुजुर्ग और बच्चों के लिए एडवाइजरी, ऐसे होंगे बांके बिहारी के दर्शन, जानिए

ट्रस्ट ने शुरू की आयोजन की तैयारी

आयोजन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने तैयारी शुरू कर दी है। अंगद टीला पर आयोजित होने वाले धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आम लोगों को भी जाने की अनुमति होगी, जबकि अन्य कार्यक्रमों में विशिष्ट जनों को ही आमंत्रित किया जाएगा।

समारोह का विवरण

1. यज्ञ मंडप (मंदिर परिसर):

- शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रों के साथ अग्निहोत्र (सुबह 8-11 बजे और दोपहर 2-5 बजे)

- श्री राम मंत्र का 6 लाख जाप

- राम रक्षा स्तोत्र, हनुमान चालीसा और बहुत कुछ का पाठ

2. मंदिर के भूतल पर कार्यक्रम:

- राग सेवा (शाम 3-5 बजे)

- बधाई गान (शाम 6-9 बजे)

3. यात्री सुविधा केंद्र की पहली मंजिल:

- रामचरितमानस का संगीतमय पाठ

4. अंगद टीला:

- राम कथा (दोपहर 2-3:30 बजे)

- रामचरितमानस पर प्रवचन (3:30-5 अपराह्न)

- सांस्कृतिक कार्यक्रम (शाम 5:30-7:30 बजे)

- श्री राम के प्रसाद का वितरण (सुबह से)


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग