25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : मुंबई से चलकर फैजाबाद आने वाली साकेत एक्सप्रेस से लाखों का माल चोरी

रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,पीड़ित व्यापारियों ने लगाया आरोप रेलकर्मियों की मिलीभगत से हुई वारदात

less than 1 minute read
Google source verification
Saket Express parcel wagon stole clothes items

बड़ी खबर : मुंबई से चलकर फैजाबाद आने वाली साकेत एक्सप्रेस से लाखों का माल चोरी

अयोध्या : मुंबई से चलकर फैजाबाद आने वाली साकेत एक्सप्रेस में पार्सल बोगी से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। ट्रेन जब फैजाबाद जंक्शन पहुंची तो कपड़ा व्यापारी अपना पार्सल लेने पहुंचा उसका पता चला कि उसके माल की चोरी हो चुका है। इस लाखों की चोरी को लेकर व्यापारी ने रेलवे सुरक्षा बल को कार्रवाई के लिए तहरीर सौपी है। व्यापारी का कहना है कि पार्सल बोगी से उसका 2 लाख 33 हज़ार रुपये का कपड़ा चोरी हो गया है। उसे सिर्फ पार्सल बोगी से रैपर ही मिला है।

ये भी पढ़ें - पत्रिका एग्ज़िट पोल : फैजाबाद संसदीय सीट पर सबसे पहले सबसे सटीक ओपिनियन पोल जानिये कौन बनेगा सांसद

रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल,पीड़ित व्यापारियों ने लगाया आरोप रेलकर्मियों की मिलीभगत से हुई वारदात

मिली जानकारी के मुताबिक़ अंबेडकरनगर जिले के कपड़ा व्यवसाई मजहर अब्बास कहना है कि 17 मई को उनका पार्सल मुंबई से बुक हुआ था। पार्सल साकेत एक्सप्रेस से आ रहा था। ट्रेन फैजाबाद पहुंची तो रेलवे से फोन आया और माल लेने के लिए वे फैजाबाद जंक्शन पहुंचे। व्यापारी का कहना है कि जब वह पार्सल लेने पहुंचे तो सभी पैकेट उनके खुले हुए थे उसमें मौजूद कपड़े लापता थे। सिर्फ यही नही मजहर अब्बास के अलावा और कई अन्य व्यापारियों के माल लापता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10 लाख रुपये के माल की चोरी हुई है। इस तरह व्यापारियों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। व्यापारी का कहना है कि सीधे तौर पर रेलवे की मिलीभगत से चोरी हुई है।

ये भी पढ़ें - क्या डीजे पर बज रहा गाना बन सकता है किसी की मौत की वजह यकीन न हो तो पढ़ें ये खबर


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग