30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन, सिर पर सिलेंडर रखकर निकले पूर्व राज्यमंत्री

घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यक्रताओं ने सरकार विरोधी लगाए नारे।

less than 1 minute read
Google source verification
महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन, सिर पर सिलेंडर रखकर निकले पूर्व राज्यमंत्री

महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन, सिर पर सिलेंडर रखकर निकले पूर्व राज्यमंत्री

अयोध्या. बढ़े रसोई गैस के दाम के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सैकड़ों कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कार्यालय से निकल कर सड़कों पर पहुंचे। जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही बैठकर सरकार विरोधी नारे लगाए। और मौके पर पहुंचे अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान सपा के पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय भी मौजूद रहे।

सपा का प्रदर्शन

सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई हैं, पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के दाम में लगातार हो रही वृद्धि हो रही हैं। लोगों का उत्पीड़न हो रहा हैं।भाजपा किचन में डाका डालने का काम कर रही हैं।कोरोना काल में लोग भुखमरी की कगार पर आ गए।भाजपा लगातार घरेलू गैस का दाम बढ़ा रही हैं।उन्होंने राष्ट्रपति व राज्यपाल से मांग की हैं।बढ़े हुए दामों को लिया जाए वापस लिया जाए।वही मध्यम वर्गीय व गरीबों पर पड़ने वाले बोझ को वापस लिया जाए। जनता की इस लड़ाई को समाजवादी पार्टी लड़ेगी।कहीं जुल्म अत्याचार बढ़ेगा तो समाजवादी पार्टी उतरेगी सड़कों उतरेगी।

यह भी पढ़ें: Allahabad High Court: वकीलों को मिली छूट खत्म, अब बहस के दौरान कोट-पैंट और बैंड पहनना अनिवार्य