6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- PMO और सरकार अब अयोध्या से चलेगी

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। रविवार को सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब लोकसभा चुनाव तक पीएमओ और सरकार अयोध्या से चलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
sanjay_raut_.jpg

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम अपने भव्य निजनिवास स्थान पर प्रवेश करेंगे। पीएम मोदी अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। इसके लिए अयोध्या में पूरी तरह से तैयारी चल रही है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने 'अयोध्या धाम जंक्शन' जनता को समर्पित किया। अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन फेज-1 में विश्वस्तरीय सुविधाएं दी गयी हैं। 241 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किए गए अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो एयरपोर्ट्स पर भी देखने को नहीं मिलतीं है।

वहीं, अब शिवसेना(UBT) सांसद सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसा है। संजय राउत ने कहा, "जब तक लोकसभा का चुनाव हो रहा है तब तक PMO और सरकार अयोध्या से चलेगी। हम भी राम भक्त हैं। हमने और हमारी पार्टी ने राम मंदिर के लिए खून, त्याग और बलिदान दिए हैं लेकिन इस तरह की राजनीति देश में न कभी हुई है और न कभी होगी। हम 5000 साल पीछे जाकर देश चला रहे हैं।

राम इस देश की अस्मिता और संस्कृति है: संजय राउत
इसके अलावा भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपक जलाने पर संजय राउत ने कहा कि घर घर में राम ज्योति जलाने के लिए भाजपा की जरूरत नहीं है। राम इस देश की अस्मिता और संस्कृति है। राम पूरे देश और विश्व के हैं। अगर कोई एक पार्टी कहती है कि राम हमारे हैं तो वे राम को छोटा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी! अब इतने बजे तक खुली रहेंगी दुकानें, जानें पूरा टाइम टेबल