8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

School Holiday: यूपी के इस जिले में 5 फरवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालय बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

School Holiday: मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी को लेकर 28 जनवरी से 5 फरवरी तक डीएम ने सभी बोर्ड के विद्यालय बंद कर दिए हैं। स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

2 min read
Google source verification
School Holiday

डीएम अयोध्या

School Holiday: अयोध्या महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी तक अयोध्या में लाखों श्रद्धालुओं के और पहुंचने की संभावना है। इसको लेकर डीएम ने कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के विद्यालय 28 जनवरी से 5 फरवरी तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

School Holiday: अयोध्या महाकुंभ मेला में 26 जनवरी से ही श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ बढ़ रही है। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की और अधिक आने की संभावना है। जिसको लेकर डीएम चंद्र विजय सिंह ने अयोध्या धाम क्षेत्र में सभी स्कूलों को 28 जनवरी से 5 फरवरी तक कक्षा एक से 12 तक सभी बोर्ड के विद्यालय बंद करने के आदेश दिए हैं।

अयोध्या धाम नगर निगम परिक्षेत्र विकास खंड की विस्तारित सीमा में स्थित विद्यालयों पर लागू होगा

यह अवकाश नगर निगम अयोध्या के धाम परिक्षेत्र और विकासखंड पूरा के नगर निगम की विस्तारित सीमा में स्थित सभी स्कूलों पर लागू होगी। इसमें प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक सभी परिषदीय, राजकीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, और निजी मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के स्कूल शामिल है।

यह भी पढ़ें:School Holidays February 2025: फरवरी माह में स्कूल छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

स्कूल प्रबंधन को इस अवधि में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश

डीएम ने स्कूल प्रबंधन को इस अवकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने करने के निर्देश दिए हैं। जबकि परिषदीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक कार्य स्थगित रहेगा। शिक्षक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी अपने निर्धारित समय से स्कूल पहुंचेंगे। जहां वे डीबीटी, यूडीआईएसई, आधार आईडी और अन्य प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करेंगे। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी में स्नान और विभिन्न मंदिरों के दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे।