
Misbehave with Iqbal Ansari
Misbehave with Iqbal Ansari: बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के साथ आज यानी शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद कुछ लोगों ने हाथापाई की। आरोप है कि मस्जिद के अंदर ही उनके साथ हाथापाई की गई। पीड़ित इकबाल अंसारी की शिकायत पर रामजन्मभूमि थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिकायत में इकबाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करने पर उनके साथ हाथापाई की गई है। मामले से संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इकबाल के साथ कुछ लोग खींचातानी करने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो खिड़की से बनाया गया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कोई इकबाल अंसारी को खींचने की कोशिश कर रहा है। इकबाल अंसारी ने बताया कि मस्जिद में खिड़की खोलते समय अयूब उर्फ पप्पू नाम के व्यक्ति ने उनके साथ अभद्रता की।
इकबाल का कहना है कि वह योगी-मोदी सरकार के कार्यों की तारीफ करते रहते हैं। इसी वजह से कुछ लोग उनसे नाराज रहते हैं। और मस्जिद में इकबाल अंसारी के साथ अभद्रता करने वाला आरोपी अयूब भी उनमें से एक है। अयूब के साथ चार और लोग भी थे। इकबाल ने आगे कहा कि कुछ लोग चाहते हैं कि शांति न रहे ताकि सौहार्द बिगाड़ने के लिए उन्हें चंदा मिलता रहे और ये लोग उसी मानसिकता के हैं। इनपर प्रभावी रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पांडेय ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसी के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
Published on:
05 Apr 2024 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
