
Shivpal Yadav bad words after SP leader before lok sabha election 2024
Lok Sabha Election 2024: कन्नौज में सपा नेता मनोज दीक्षित के विवादित बयान का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था की सपा नेता शिवपाल यादव ने एक और विवादित बयान दे दिया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सपा प्रत्याशी शिवपाल यादव चुनावी जनसंपर्क सभा के दौरान यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि हम सब का वोट मांगेंगे। जो देगा तो देगा, जो नहीं देगा तो अपने लोग हैं ही लाखों वोटों से जिताने के लिए। वीडियो में आगे वह यह भी कहते दिख रहे हैं कि जो वोट नहीं देगा, तो फिर बाद में हिसाब-किताब भी होगा।
सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लोग शिवपाल यादव के इस बयान से तरह-तरह मायने निकाल रहे हैं। हालांकि, वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है कि आखिर यह कब का और कहां का है। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि वीडियो बदायूं में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान का है।
बता दें, समाजवादी पार्टी ने इस बार बदायूं लोकसभा सीट से शिवपाल सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, चर्चाएं यह भी हैं कि उनकी जगह बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
Published on:
05 Apr 2024 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबदायूं
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
