
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जोरों शोरों पर है। वहीं भी इसकी तैयारियों में जुट चूका है। रेलवे की तैयारी कुछ इस तरह है कि स्टेशन से ही भक्तों को राम मंदिर की झलक दिख जाए।
भक्तों को मिलेगा मंदिर का अनुभव
राजस्थान के पत्थरों से बने गेट और गुंबद के साथ रेलवे स्टेशन का पूरा निर्माण किया गया है। इन पत्थरों की खासियत यह है कि बारिश होने पर इनमें चमक बढ़ती है। स्टेशन के फ्रंट और प्लैटफॉर्म दोनों तरफ आठ पिरामिड बनाए जा रहे हैं।
भक्तों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
रेलवे स्टेशन दिसंबर 2023 तक पूरा होगा। यात्री स्टेशन पर शॉपिंग और फ़ूड कोर्ट का आनंद ले सकेंगे। अभी यह क्षमता 5 हजार यात्रियों की है लेकिन निर्माण के बाद यह एक लाख यात्री प्रतिदिन तक की जा रही है।
यह भी पढ़ें: मीरा बनी हेमा मालिनी का वीडियो, नृत्य से कृष्ण प्रेम को दिखाया
नए भवन में फिनिशिंग का काम जारी
रेलवे स्टेशन में लिफ्ट, एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, फूड प्लाजा और अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं। अयोध्या रेलवे स्टेशन भारतीय रेलवे के 1275 स्टेशनों के पुनर्निर्माण के तहत बन रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी होंगे उद्घाटन में शामिल
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के पहले, अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन 22 जनवरी को हो सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
Published on:
27 Nov 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
