24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपराधमुक्त अयोध्या बनाने को लेकर SSP का अभियान…अब तक खुल चुकी है 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट

अयोध्या जिले में पुलिस की लगातार अपराधियों पर कारवाई से हड़कंप मचा है। कई पुराने अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है जिससे पुलिस लगातार इनपर निगरानी बढ़ाई हुई है।

2 min read
Google source verification
Up news, Ayodhya police, Ayodhya

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, अयोध्या में दो अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

विश्व पटल पर छाए अयोध्या को अपराध मुक्त बनाने के लिए SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर लगातार अभियान चलाए हुए हैं। इस कड़ी में अब तक कई अपराधियों पर पुलिस का डंडा चल चुका है, वहीं कई पुलिसकर्मियों पर भी लापरवाही बरतने पर कारवाई हुई है।

अयोध्या के दो अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट

SSP डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर खण्डासा थाना पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों, अंकित पाण्डेय और दीनानाथ, को दुराचारी घोषित करते हुए उनकी श्रेणी-अ की हिस्ट्रीशीट खोली है। यह कार्रवाई दोनों आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों के आधार पर की गई है, जिससे उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके और क्षेत्र को अपराधमुक्त किया जा सके।

अंकित पांडे पर तीन थाने में दर्ज है मुकदमा

अंकित पाण्डेय मंझनपुर का निवासी है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें चोरी और एससी/एसटी एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। ये मामले रुदौली, इनायतनगर और खण्डासा थानों में दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अंकित की आपराधिक गतिविधिया काफी लंबे अरसे से चल रही है। जिस आधार पर उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है।

दीनानाथ पर चार थाने में दर्ज है मुकदमा

दीनानाथ जिले के मोहली का निवासी है। उसके खिलाफ खण्डासा, इनायतनगर, रुदौली और रौनाही थानों में कुल 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, चोरी, शस्त्र अधिनियम और आबकारी अधिनियम जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। दीनानाथ की भी अपराधों की लंबी फ़ेरहस्ती देख पुलिस ने उसे भी दुराचारी घोषित किया है। SSP ने बताया कि दोनों आरोपियों की हिस्ट्रीशीट खोलने का मकसद उनकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना है।

जिले में अब तक 13 अपराधियों की खुल चुकी है हिस्ट्रीशीट

SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर कार्यभार संभालने के बाद से ही लगातार अपराधियों के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए हैं। उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही गंभीर अपराधों में शामिल और जमानत पर रिहा हुए आरोपियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इस कड़ी में अब तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 13 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। पुलिस लगातार इनकी मॉनिटरिंग कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग